गोंडा: 'रामकाज' में सेवाभाव की आहुति देगा आयुष विभाग, कैंप लगाकर श्रद्धालुओं की होगी सेवा
गोंडा। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आयुष विभाग भी अपनी सेवा देगा। आयुष विभाग की तरफ से अयोध्या जाने वाले मार्गों पर पांच स्थानों पर कैंप लगाया जायेगा। कैंप में आयुष विभाग के स्वच्छक दवाओं के साथ मौजूद रहेंगे और अयोध्या की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की मालिश कर उनकी सेवा करेंगे। कैंप में योग के साथ दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी यह कैंप 15 जनवरी से दो महीने तक लगातार चलता रहेगा। 15 जनवरी को करनैलगंज विधायक इस कैंप का शुभारंभ करेंगे।
अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हर कोई भागीदार बनना चाह रहा है और विभिन्न तरीकों से वह इस महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। इसी क्रम में जिले का आयुष विभाग भी राम काज के लिए आगे आया है। आयुष विभाग अयोध्या जाने वाले मार्गों पर पांच कैंप लगायेगा और श्रीराम के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करेगा। आयुष विभाग के कैंप में बीमारियों से संबंधित आयुर्वेदिक दवाएं उपलब्ध रहेंगी जो जरूरत के मुताबिक श्रद्धालुओं को उपलब्ध करायी जायेंगी। इन कैंपों में श्रद्धालुओं को योग भी कराया जायेगा।
पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कैंप में महा नारायण तेल की व्यवस्था भी रहेगी और कैंप में मौजूद स्वच्छक श्रद्घालुओं की मालिश भी करेंगे, ताकि उनके सफर की थकान दूर हो सके और वह प्रसन्न चित से अयोध्या पहुंचकर श्री रामलला सरकार के दर्शन कर सकें। 15 जनवरी से लगने वाला यह कैंप अगले दो महीनों तक निरंतर जलता रहेगा और श्रद्धालुओं की सेवा करता रहेगा। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा अरुण कुमार कुरील ने बताया कि 15 जनवरी को करनैलगंज से अयोध्या मार्ग पर लगने वाले पहले कैंप का शुभारंभ विधायक अजय कुमार सिंह करेंगे।
इन स्थानों पर लगेगा आयुष विभाग का कैंप
कटरा चौराहा, निकट अयोध्या
दर्जीकुंआ, अयोध्या मार्ग
करनैलगंज, अयोध्या मार्ग
पसका, अयोध्या मार्ग
नगर यूनानी, अयोध्या मार्ग।
यह भी पढ़ें: रायबरेली: कोर्ट ने हत्यारे को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, लगाया अर्थदंड, नौ साल पहले हुई थी जघन्य वारदात
