Kanpur News: बैंक मैनेजर की मां ने फांसी लगाकर दी जान, इस वजह से थीं अवसाद में... जानें..
कानपुर में बैंक मैनेजर की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कानपुर में बैंक मैनेजर की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटी ने फांसी के फंदे पर मां का लटकता शव देखकर शोर मचाया।
कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र में पति की मौत से दुखी पत्नी ने अवासद में रहने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। बेटी ने फांसी के फंदे पर लटकता शव देखा तो शोर मचाया। इस दौरान परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक ने जांच की। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बर्रा दो निवासी जिला फर्रुखाबाद में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में तैनात मैनेजर राघवेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनकी पिता प्रवीण कुमार अधिवक्ता थे। वर्ष 2017 में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था। उसने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद वह बहुत अवसाद में रहने लगी थीं। बताया कि अपने अंदर नकरात्मक विचार धारण कर लिए थे। आए दिन सब कुछ खराब लगने की बात कहती थीं।
गुरुवार को छोटा भाई विनीत दादी के साथ बाजार गया था। इस दौरान छोटी बहन पूजा कमरे में सो रही थी। इस दौरान मां ने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
वह लोग जब बाजार से वापस लौटे तो मां को आवाज दी। जिसके बाद कमरे से कोई प्रतिक्रिया न आने पर खिड़की से झांककर देखा तो शव फांसी के फंदे पर लटकता मिलने से हड़कंप मच गया।
इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतरवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें- Kanpur News: 14 को शहर आएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वेटरन एयरफोर्स कर्मियों के साथ करेंगे मुलाकात...
