Kanpur News: भाजपा ने विपक्ष पर कसा व्यंग्य, कहा-अपने सनातनी कार्यकर्ताओं को दीप जलाने से कैसे रोकोगे?

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में भाजपा ने विपक्ष पर व्यंग्य कसा है।

कानपुर में भाजपा ने विपक्ष पर व्यंग्य कसते हुए कहा है कि विपक्ष के नेता प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार कर सकते हैं लेकिन कार्यकर्ताओं को दीप जलाने से कैसे रोकेंगे?

कानपुर, अमृत विचार। विपक्ष के नेता प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार कर सकते हैं, लेकिन क्या अपने सनातनी कार्यकर्ताओं को 22 जनवरी को दीपक और उत्साह मानने से रोक सकते हैं? तुष्टीकरण की राजनीति ने इनको अंधा कर दिया है। यह बात शुक्रवार को कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने क्षेत्रीय कार्यालय मे आयोजित क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक में कही। 

बैठक में कहा कि 14 जनवरी से सभी मठ मंदिरों मे भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य,महापौर, पार्षद, क्षेत्र में निवास करने वाले कार्यकर्ता अपने-अपने निकटतम मठ मंदिरों मे स्वच्छता अभियान चला साज-सज्जा प्रारम्भ करें, जो 22 जनवरी तक नियमित चले। 

उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को होने वाला नव मतदाता सम्मेलन अब 25 जनवरी को होगा। जिसको प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल संबोधित करेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, संत विलास शिवहरे, अनिता गुप्ता, सुनील तिवारी, पवन प्रताप सिंह, राजेश भदौरिया, अनिल दीक्षित, उमेश निगम, शिवबोधन मिश्रा, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू, आलोक शुक्ला, दीप अवस्थी, मोहित पांडेय, विकास दुबे, अनूप तिवारी, संदीप ठाकुर, गुरविंदर सिंह छाबड़ा, आलोक मिश्रा, पियूष सिंह, विनोद गुप्ता रहे। 
 
यह भी पढ़ें- Etawah: भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा को बताया भाजपा का कार्यक्रम.. बोलें- 'अखिलेश यादव से अच्छे रिश्ते हैं।'

 

संबंधित समाचार