पीलीभीत: दहेज में फॉच्यूर्नर मांग रहा स्पेन का कारोबारी, कारगिल शहीद की बेटी से हुई है शादी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

पीलीभीत/ पूरनपुर, अमृत विचार: स्पेन का एक कारोबारी अपनी भारतीय पत्नी से दहेज में फॉरच्यूनर कार और 24 लाख रुपये की मांग कर रहा है। उसकी शादी कारगिल युद्ध में शहीद हुए फौजी की बेटी से हुई है। दहेज न देना पाने पर पति ने पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसपर पत्नी ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: रेहड़ी पटरी वालों को नहीं तलाश पाए स्थान, कैसे होगा अतिक्रमण का समाधान?...जानिए मामला

शहीद की नवविवाहित बेटी ने अपने पति और ससुरालियों पर दहेज में 24 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर गाड़ी मांगने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बता दें कि पीड़िता का पति इस समय स्पेन में है।
              
अशोक कॉलोनी निवासी पलविंदर कौर ने बताया कि उसके पिता सुरेंद्र सिंह 29 मई 1999 को कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे।  उसकी शादी 13 मार्च 2023 को जिला रामपुर के थाना खजुरिया क्षेत्र के जमुनापुर गांव निवासी गुरप्रीत सिंह से हुई थी। शादी में 60 लाख रुपये खर्च किए गए थे। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं हुए। दहेज में 24 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग करने लगे। 

सवा महीने बाद ही पति को घरवालों ने स्पेन भेज दिया। पति की वहां पर ग्रासरी की शॉप और रेस्टोरेंट है। विदेश जाने के बाद भी पति फोन करके 24 लाख रुपये दहेज में लाने की मांग करता रहा। पीड़िता की मां ने ससुराल वालों को समझाने की कोशिश की। बताया कि वह कारगिल युद्ध के शहीद की पत्नी हैं। दोनों बेटों की भी मौत हो चुकी है। घर में कोई कमाने वाला नहीं है, ऐसे में इतनी बड़ी रकम कैसे देंगे। मगर ससुराल वाले नहीं माने।

11 सितंबर 2023 को ससुर मंजीत सिंह, सास आशारानी, ननद जसविंदर कौर, जगजीत सिंह ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। बिना मांग पूरी किए वापस आने पर मारने की धमकी दी। इसके बाद  से पीड़िता अपने मायके में रह रही है।

पुलिस ने पति गुरप्रीत सिंह, ससुर मंजीत सिंह, आशा रानी, जसविंदर कौर, जगजीत सिंह के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर क्राइम हरसिंह पाल यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: छह करोड़ की लागत से बनेगी नौगवा ओवरब्रिज की सर्विस रोड, जल्द शुरू होगा काम

संबंधित समाचार