सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नहीं थम रहीं दुर्घटनाएं, अब कोहरे के कारण बछड़े से टकराई कार, बाल-बाल बचे यात्री
सुलतानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। घने कोहरे के चलते दृश्यता कम हो गई है। ऊपर से गो वंश के एक्सप्रेस वे पर पहुंचने से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। शुक्रवार की रात लखनऊ से गाजीपुर जा रही कार बछड़े से टकरा गई। कार तो क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार सवार बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने जेसीबी की मदद से बछड़े को हटाकर यातायात बहाल करवाया।
शनिवार को गाजीपुर जिले के भोजपुर, लहरपुर निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह (60) अपनी पत्नी कुंडल सिंह व अन्य परिजन प्रीति सिंह (34), शगुन सिंह (14), सुकन्या (07), अर्चित (06) के साथ लखनऊ से गाजीपुर जा रहे थे। कार संदीप कुमार सिंह (38) चला रहे थे।
जैसे ही वह लोग देर रात करीब 12 बजे जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के 140 किमी के समीप पहुंचे तभी उनकी कार एक बछड़े से टकरा गई। बछड़े से टकराने पर कार तो उनकी क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने मृत बछड़े व क्षतिग्रस्त कार को हटवा यातायात बहाल करवाया। वहीं कार सवार लोगांे को सुरक्षित सेमरी टोल पर बैठाया।
