Kanpur: थानों में नहीं बची फोर्स, शहरवासियों को रखना होगा अपना ध्यान, शहर में इस वजह से हुई जवानों की कमी..जानें...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में पुलिस थानों में पुलिस कर्मियों की कमी हो गई है।

कानपुर में पुलिस थानों में पुलिस कर्मियों की कमी हो गई है। 4 घंटे के भीतर चार हत्याकांड और चोरी की घटनाएं हुई हैं।

कानपुर, अमृत विचार। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शासन के निर्देश पर कानपुर कमिश्नरेट के अफसरों और पुलिस कर्मियों को मिलाकर 677 की डयूटी लगाई गई है। जाहिर है, इससे शहर में फोर्स की कमी का सामना करना पड़ेगा, जबकि सर्दी बढ़ते ही शहर में अपराध बढ़ गए हैं। 

24 घंटे के भीतर चार हत्याकांड और चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि एडीसीपी महिला अपराध मुख्यालय अमिता सिंह, एसीपी स्वरूप नगर शिखर, एसीपी सीसामऊ श्वेता, एसीपी चकेरी की अयोध्या में ड्यूटी लगाई गई है। 

ये निर्देश जारी किए गए हैं कि 18 जनवरी को ऐसे समय पुलिस बल की रवानगी की जाए, जिससे ऑफिस समय में पूरा पुलिस बल एसएसपी अयोध्या को रिपोर्ट कर सके। सभी अधिकारियों को पहले से ही वीआईपी गतिविधियों के दौरान ड्यूटी की ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

वहीं इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, महिला सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, महिला हेड कांस्टेबल को वीआईपी गतिविधि के दौरान क्या करना है, क्या नहीं करना है ये बताया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जो भी वीवीआईपी गतिविधियों में अयोध्या जा रहे हैं उनकी ड्यूटी और ब्रीफिंग की जानकारी वहीं दी जाएगी। 

दूसरे जिलों की पुलिस ने अभी नहीं की आमद

कमिश्नरेट के 400 पुलिस कर्मियों का तीन वर्ष पूरा होने की वजह से गैर जनपद ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं गैर जनपद से कानपुर के लिए भी इतना ही पुलिस बल आना है। कानपुर से जाने वाले पुलिस बल ने रवानगी तो कर ली लेकिन बाहर से आने वाले पुलिस कर्मियों में अधिकतर ने आमद नहीं कराई है। जिसकी वजह से कानपुर में पुलिस बल की कमी हो गई है। उस पर वीवीआईपी डयूटी में गतिविधियों की रवानगी के बाद पुलिस बल की बेहद कमी हो जाएगी।

थानों में नहीं बचा फोर्स 

शहर में 15 जनवरी से बीट पुलिस ऑफिसर को भी अपना काम शुरू करना है। पुलिस कर्मियों के नहीं होने से कमिश्नरेट को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बाहर से फोर्स न आने और वीवीआईपी गतिविधियों की वजह से फोर्स भेजने की मजबूरी की वजह से थानों में पुलिस फोर्स कम हो गया है। पुलिस फोर्स कम होने की वजह से डॉयल-112 का सक्रियता और बढ़ जाएगी।

लोगों को सतर्क रहने की जरूरत 

पुलिस के उच्चाधिकारियों ने निर्देश दिए हैं, कि कुछ समय के लिए कमिश्नरेट के पुलिसकर्मी और अफसरों की वीवीआईपी, अयोध्या और माघ मेले में डयूटी लगाई गई है। इससे कुछ पुलिस कर्मियों की संख्या फिलहाल कम हो जाएगी। यहीं कारण है कि शहर के लोग सर्दी में सतर्कता बरतें। कहीं भी कुछ संदिग्ध लगता है, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। 

वीवीआईपी आयोजन में जाने वाला पुलिस फोर्स

एडीसीपी- 01

एसीपी- 04

इंस्पेक्टर- 20

सब इंस्पेक्टर-90

महिला सब इंस्पेक्टर- 04

सिपाही- 408

महिला सिपाही- 150

पुलिस कर्मियों की वीवीआईपी के साथ-साथ अयोध्या और माघ मेले में डयूटी लगाई गई है, जो भी पुलिस कर्मी थानों में मौजूद हैं, उनसे पुलिसिंग कराई जाएगी।       -अखिल कुमार, पुलिस कमिश्नर 

यह भी पढ़ें- Kanpur News: GSVM की पीजीआई में शुरू हुआ देश का पहला पेन मेडिसिन विभाग, मिलेगी हर असहनीय दर्द की दवा..

संबंधित समाचार