पीलीभीत: पति-जेठ ने पकड़ा और जेठानी ने पिला दिया जहर, कमरे में बंद विवाहिता ने कैसे बचाई जान...

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पीलीभीत, अमृत विचार: दान दहेज से असंतुष्ट ससुराल वालों ने विवाहिता को कमरे में बंधक बनाकर मारपीट की और जहरीला पदार्थ पिला दिया। पीड़िता बंद कमरे मेंरात भर उल्टियां करती रही। उसकी जान तो बच गई लेकिन कई दिन तक ससुरालिए बंधक बनाकर डराते धमकाते रहे। अब पीड़िता से शिकायत मिलने पर पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

  ग्राम अड़ासेई निवासी दुर्गेश कुमारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी चार जून 2015 को हुई थी। उसका पति गजेंद्रपाल आए दिन मारपीट करता है। सास मंगलावती अपने बेटे को समझाने के बजाय बढ़ावा देती है। कोई न कोई बहाना बनाकर प्रताड़ित किया जाता है। जेठ चंद्रप्रकाश, संजय कुमार, जेठानी गीता देवी जब भी पीड़िता की ससुराल आते हैं तो वह भी कई दिन तक भूखा प्यासा रखते हुए उत्पीड़न करते हैं।

28 दिसंबर 2023 की रात आठ बजे बेवजह गाली गलौज शुरू की दी गई। इसके बाद मारपीट की। दूसरे दिन कमरे में बंद कर दिया और दिन भर खाना भी नहीं दिया। फिर रात करीब नौ बजे सभी कमरे में आए और दोबारा मारपीट की। पति व जेठ ने पकड़ लिया और जेठानी ने लकड़ी के टुकड़े को डालकर पीड़िता का मुंह खोला और जहरीला पदार्थ पिला दिया। कुछ ही देर में पीड़िता बेसुध होने लगी तो कमरे में बंद करके निकल गए। रात भर पीड़िता उल्टियां करती रही। मगर जान बच गई।

आरोपी वापस आए और शिकायत से बचने के लिए डरा धमकाकर बंधक बनाए रहे।  बीते दिनों वह बचकर निकली और शिकायत की। पुलिस ने मामले में पति समेत पांच ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, बंधक बनाकर मारपीट, जहरीला पदार्थ पिलाने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: एडीएम के रसोइया को भी थाने से नहीं मिला न्याय, छह दिन बाद हो सकी कार्रवाई

संबंधित समाचार