सुल्तानपुर : 4,699 शिक्षकों के जिम्मे होगी बोर्ड परीक्षा, 122 परीक्षा केंद्रों पर बैठेंगे 80,497 विद्यार्थी
डीआईओएस ने माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजा प्रस्ताव
सुल्तानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षा की तैयारियां तेज हो गई है। महकमे ने परीक्षा संपन्न कराने के लिए 4,699 शिक्षकों की डिमांड बोर्ड से की है। वहीं, छह उड़ाकादल भी बनाने की तैयारी कर रहा हैं। 22 फरवरी से जिले के 122 केंद्रों पर होने वाली बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 80,497 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
नकल विहीन सुचितापूर्ण बोर्ड परीक्षा कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा महकमा पूरी करसत कर रहा है। 22 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी जो 9 मार्च तक चलेंगी। जिले में 122 केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं। इनमें अब तक डीआईओएस ने 91 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है। जहां पर स्ट्रांग रूम बन गए है और डबल लॉक वाली अलमारी की व्यवस्था है। इन केंद्रों पर सीसीटीवी लगे है और वायस रिकार्डर क्रियाशील है। 107 केंद्र ऐसे जिनके वेब टेलीकास्ट द्वारा जनपदीय व राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से मानीटिरिंग के लिए स्टैटिक आइपी एड्रेस संकलित कर लिए गए हैं। अब सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक एवं वाह्य केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त करने की प्रक्रिया बोर्ड से की जाएगी। पुलिस बल, मजिस्ट्रेट की नियुक्ति आदि प्रक्रिया गतिमान है।
परीक्षा प्रभारी जितेंद्र दुबे ने बताया कि ब्लाकवार 4,699 कक्ष निरीक्षकों की डिमांड बोर्ड से की गई है। अनुमति मिलते ही माध्यमिक के साथ बेसिक शिक्षा से भी शिक्षकों की मांग की जाएगी। सबसे ज्यादा अखंडनगर में 517 तो सबसे कम मोतिगरपुर विकास खंड में 90 कक्ष निरीक्षक की जरूरत है। सभी केंद्रों पर एक-एक केंद्र व सह केंद्र व्यवस्थापक लगेंगे। दो अवमोचक की भी ड्यूटी लगाई जाएगी।
वर्जन -
बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बोर्ड से ही कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगेगी। छह उड़ाकादल प्रस्तावित है। जल्द ही सचलदल बनाकर डीएम से अनुमति ली जाएगी। जिला स्तरीय सचल दल और आंतरिक सचल दल के लिए बोर्ड से 11 बिंदुओं का निर्देश जारी हुआ है। - रविशंकर, डीआईओएस सुलतानपुर
टेबल
कक्षा बालक बालिका कुल
हाईस्कूल 22356 20908 43264
इंटरमीडिएट 18562 18671 37233
कुल 40918 39579 80497
ये भी पढ़ें -बदायूं: माध्यमिक और बेसिक स्कूलों में 14 से 21 तक चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान
