UP: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लाइव देख सकेंगे कैदी, जेल मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति ने कहा- 500 साल बाद आई है ये शुभ घड़ी..

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

यूपी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को कैदी लाइव देख सकेंगे।

यूपी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को कैदी लाइव देख सकेंगे। जेल मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति ने कहा कि 500 साल बाद यह शुभ घड़ी आई है इससे कैदियों को बंचित नही रहने दिया जाएगा।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। शनिवार को कारागार मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही मर्यादा पुरुषोत्तम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की सभी जेलों में लाइव दिखाया जाएगा। यह शुभ घड़ी 500 साल के बाद आई है। इससे कैदियों को वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

वे जिला जेल फतेहगढ़ में बंदियों को कंबल तथा इनर बांटने के दौरान पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। जेल मंत्री ने कहा कि सर्दी के समय प्रति वर्ष ऐसे बंदियों को शासन की ओर से कंबल और इनर वितरित किए जाते हैं, जिनके परिवार के लोग उनसे मिलने नहीं आते हैं।

उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश भर की हर जेल में मंगल और शनिवार को बंदी सुंदरकांड का पाठ करते हैं। इस वजह से फतेहगढ़ की जेल में उन्होंने आज आकर हनुमान चालीसा की पुस्तकों का वितरण बंदियों को किया है। उनका मानना है कि हनुमान चालीसा के पढ़ने से बंदियों की धारणा बदल सकती है। फिर वे नेक रास्ते पर आ सकते हैं। इस वजह से उन्हें हनुमान चालीसा की पुस्तक वितरित की जा रही है ।

केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ को ओपन जेल बनाने के संबंध में पूछे जाने पर जेल मंत्री ने कहा कि उसे हर हाल में ओपन जेल बनाया जाएगा। कैदियों को उनके परिवार के साथ रहने और काम करने की छूट दी जाएगी। यह व्यवस्था शीघ्र ही लागू की जाएगी। व्यवस्था के लागू हो जाने पर एक नया सुधार होगा। 

उन्होंने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। यह खुशी का दिन 500 साल बाद आया है। इस दिन से कैदियों को वंचित नहीं रखा जाएगा। प्रदेश भर की सभी जेलों में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा और जेल में भी जश्न मनाया जाएगा। इस दौरान जिला जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा.. सिर्फ इस छोटी सी बात को लेकर हुई दो पक्षों में जानलेवा मारपीट, वीडियो वायरल...

संबंधित समाचार