अयोध्या: राम मंदिर परिसर में लगेंगे 30 श्रीराम योद्धाओं के चित्र, कारसेवकपुरम भी होगा सुशोभित

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले श्रीराम योद्धाओं को रामलला के मंदिर परिसर में स्थान मिलेगा। ऐसे 30 श्रीराम योद्धाओं के तैल चित्र जन्मभूमि परिसर से लेकर कारसेवकपुरम में लगेंगे। यहां दर्शन को आने वाले श्रद्धालु भी इनकी वीरगाथा के बारे में जान सकेंगे। 15 से भी अधिक चित्र तैयार कर लिए गए हैं। 22 जनवरी से पहले इन्हें लगा दिया जाएगा। 

500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है। 90 के दशक से लेकर अब तक ऐसे दो दर्जन से अधिक लोग रहे हैं, जिन्होंने कड़ा संघर्ष किया है। इनमें पंडित देवीदीन पांडेय, जगद्गुरु शिवरामाचार्य, जगद्गुरु रामानुजाचार्य, जगद्गुरु माधवाचार्य, केके नैय्यर, परमहंस रामचन्द्र दास, गुरुदत्त सिंह, विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अशोक सिंघल, महंत अवैद्यनाथ, राजमाता विजयराजे सिंधिया, आचार्य गिरिराज किशोर, गोपाल सिंह विसारद समेत अन्य चर्चित चेहरे शामिल हैं। विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि सभी के तैल चित्र तैयार किये जा रहे हैं। 22 जनवरी से पहले सभी चित्रों को लगा दिया जाएगा।

चार हजार संतों को दिया गया है निमंत्रण

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में बस अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। मेहमान नवाजी के लिए अयोध्या सज-संवर रही है। इस मौके पर सबसे अधिक साधु-संत ही रामनगरी पहुंचेंगे। शरद शर्मा ने बताया कि चार हजार से अधिक संतों को निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा राजनेताओं व विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियों को आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढे़ं: बहराइच: बेटी को ठंड में स्नान करने से किया मना तो महिला ने लगा लिया फंदा, पहले भी कर चुकी थी आत्महत्या का प्रयास

संबंधित समाचार