बाराबंकी : अनियंत्रित कार नहर में गिरी एक की मौत, एक लापता - तलाश में जुटे गोताखोर
देवा/ बाराबंकी, अमृत विचार। कोहरे के चलते देवा थाना क्षेत्र शनिवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर नहर में चली गई। कार में पांच लोग सवार थे। जिसमें से तीन लोग तैर कर नहर से बाहर आ गये। एक युवक का शव पुलिस ने घटना स्थल से कुछ दूरी पर नहर से बरामद किया है। जबकि एक युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ व देवा पुलिस की टीम जुटी हुई है l
नितिन मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा उम्र 25,अंकित पुत्र कुंवारे उम्र 22, रामू मिश्रा पुत्र अनंत राम उम्र 26, सुमित पुत्र मुकेश 23उम्र ,अंबुज मिश्रा पुत्र कामता उम्र 25 निवासीगण इंदौरा थाना बख्शी का तालाब जनपद लखनऊ देवा थाना क्षेत्र के सफीपुर गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे l शनिवार की रात करीब 10:00 बजे यह लोग कार से वापस अपने घर जा रहे थे l
देवा कोतवाली क्षेत्र के मित्तई चौकी अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव के पास घने कोहरे के चलते उनकी कार अनियंत्रित होकर इंदिरा नहर में चली गई l घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और देवा पुलिस भी मौके पर पहुंची l कार में सवार अंकित,सुमित व अंबुज तैर कर बाहर आने का प्रयास कर रहे थे जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने बाहर निकाला और इसके बाद दो अन्य लोगों की तलाश शुरू की गई l घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर नितिन मिश्रा का शव पुलिस ने नहर से बरामद किया है जबकि रामू की तलाश की जा रही है l
प्रभारी निरीक्षक देवा प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि लापता युवक रामू की तलाश के लिये एनडीआरएफ टीम की मदद ली जा रही है खबर लिखे जाने तक रामू का पता नहीं चल सका था l
ये भी पढ़ें -हरदोई पुलिस करती रही गश्त, सराफा की 3 दुकानों से ताला तोड़कर 50 लाख से ज्यादा का चुराया माल
