Video : घाघरा बैराज में मृत मिली बाघिन, पानी में उतरा रहा था शव - वन मंत्री ने कहा होगी जांच
बहराइच, अमृत विचार। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सदर बीट में से निकलने वाली चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज में रविवार को एक बाघिन की शव लोगों ने उतराता देखा। बाघिन की मौत से हड़कंप मच गया। वन कर्मियों ने बाघिन के शव को पानी से बाहर निकलवाया। इसके बाद उसे रेंज कार्यालय पोस्टमार्टम के लिए लाए हैं।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में दुर्लभ वन्यजीवों की मौत निरंतर होने लगी है। अभी तीन दिन पूर्व निशान गाड़ा रेंज में एक तेंदुए के शावक की मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ था। रविवार शाम को कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट के निकलने वाली चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के गेट नंबर 19 में पानी में एक बाघिन मृत मिली। बाघिन के शव मिलने की जानकारी होने से हड़कंप मच गया। सूचना वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार, एसडीओ रमेश चौहान और डीएफओ बी शिवकुमार को दी गई। वन कर्मियों की टीम ने बाघिन के शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद उसके पोस्टमार्टम के लिए शव को रेंज कार्यालय लेकर आए। बाघिन की मौत से वन महकमा पूरी तरह घबरा गया है। मौत के मामले में जानकारी लेने के लिए दुधवा के एफडी, डीडीओ, एडीओ और रेंजर को फोन लगाया गया। लेकिन सभी अधिकारियों के नंबर बंद हो गए। मालूम हो कि 100दिन में यह दूसरी बाघ की मौत हुई है। इससे पूर्व इसी रेंज के आंबा घाट के पास बाघ की मौत हो गई थी।
एमडी को दिए जांच के आदेश
जिले के वन विभाग के अधिकारियों के नंबर बंद होने पर वन मंत्री डॉक्टर अरुण सक्सेना से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाघिन की मौत गंभीर मामला है। इसकी जांच एमडी उत्तर प्रदेश वन निगम अनुपम गुप्ता से कराई जायेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
Video : घाघरा बैराज में मृत मिली बाघिन, पानी में उतरा रहा था शव pic.twitter.com/BlKP9HJ3X2
— amrit vichar (@amritvicharlko) January 14, 2024
ये भी पढ़ें -प्रयागराज : सर्व शिक्षा अभियान की धनराशि से होगा जीर्ण प्राथमिक विद्यालयों का पुनर्निर्माण
