प्राण-प्रतिष्ठा: राम मंदिर ने लुभाया, 15 दिन में बिके आठ सौ से अधिक प्रतिरुप, भगवा टोपी, रामध्वज की बढ़ी मांग

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जुनून, शीतलहर में रामलहर जैसा नजारा

बाराबंकी। अयोध्या राम मंदिर को लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल है। राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निमंंत्रण का दौर जारी है। निमंत्रण के साथ लोगों को दिए जा रहे राम मंदिर के चित्र लोगों के मन भा गया है। राम मंदिर प्रतिरुप से आकर्षित जनमानस खुद को इसे खरीदने से रोक नहीं पा रहा है। यही वजह है कि पिछले 15 दिनों में आठ सौ से अधिक राम मंदिर के प्रतिरुप बिक चुके हैं। लोग इन्हें अपने घरों में सजावट के लिए खरीद रहे हैं। लकड़ी व धातु से बने प्रतिरुप की खासी मांग है।

लोग उपहार में भी भगवान राम से जुड़ी चीजें दे रहे

बाजार इन दिनों राम मंदिर के प्रतिरूप के रंग में रंगा है। गिफ्ट-गैलरी की भी भरमार है। यहां राम मंदिर प्रतिरूप विशेष रूप से बिक्री के लिए रखे गए हैं। इनकी खासी मांग बनी हुई है। लोग अपनों को उपहार देने में इसी प्रतिरूप को प्राथमिकता दे रहे हैं। बाजार भी इस मांग को लेकर पूरी तरह तैयार है। लकड़ी व धातु से बने राम मंदिर प्रतिरूप बाजार में 200 रुपये से लेकर 1500 रुपये में उपलब्ध हैं। इन प्रतिरूप को रंग-बिरंगी लाइट ने और आकर्षक बना दिया है। इससे इन प्रतिरूप की मांग और बढ़ गई है। राम मंदिर प्रतिरुप की यह मांग अभी और तेज होगी। ऐसा गिफ्ट-गैलरी के दुकानदार बता रहे हैं। इसके अलावा भगवा रंग में बनी टोपी, गमछा, टी-शर्ट के साथ रामध्वज आदि की भी मांग बढ़ी है। इसे लेकर दुकानदारों में खुशी दिख रही है।

Untitled-12 copy

राममंदिर के प्रतिरूप की दिख रही बहुत बड़ी डिमांड

शहर के छाया चौराहा स्थित गिफ्ट-गैलरी दुकान के प्रोपराइटर राजेश भारती बाबा ने बताया कि राम मंदिर प्रतिरूप दिल्ली से लाया जा रहा है। पिछले एक पखवाड़े में राम मंदिर प्रतिरूप की मांग काफी बढ़ गई है। इस कारण दुकानदारों के लिए भी आपूर्ति मुश्किल हो गई है। अयोध्या में 22 जनवरी को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा है। ऐसे में आने वाले दिनों राम मंदिर प्रतिरूप की मांग और बढ़ने की उम्मीद है। इसलिए नए डिजाइन व नए फीचर के साथ प्रतिरूप मंगवाए गए हैं। वहीं शहर के राजकमल रोड पर स्थित गिफ्ट गैलरी के दुकानदार पंकज मिश्रा ने बताया कि अभी तक मेरी दुकान से लगभग 50 से 60 राम मंदिर प्रतिरुप बिक चुके हैं। अभी मांग बनी हुई है। उम्मीद है कि 22 जनवरी तक और ग्राहक ये प्रतिरूप खरीदने आएंगे।

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: रेस्टोरेंट में शराब पीने से मना करने पर संचालक व कारीगरों को लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीटा, हड़कंप

संबंधित समाचार