हरदोई: 20वें दिन 687 किलोमीटर पैदल चल कर अयोध्या पहुंचेगी शबनम खान, टीवी डिबेट से मिली खूब शोहरत

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हरदोई। दिल्ली से पैदल चल कर अयोध्या जा रहीं शबनम खान का कहना है कि उन्हें  प्रभु श्रीराम ने दर्शन दिए और कहा कि वे पैदल चल कर 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल हो, बस उसी दिन उन्होंने पैदल चल कर अयोध्या पहुंचने का संकल्प लिया और चल पड़ीं।

दिल्ली से पैदल चल कर अयोध्या जा रहीं मानवाधिकार कार्यकर्ता शबनम खान तकरीबन 350 किलोमीटर का पैदल सफर करते हुए सोमवार को सवायजपुर पहुंची। उन्होंने बताया कि वे 3 जनवरी को दिल्ली के मयूर विहार से अपनी पैदल यात्रा शुरू की और 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगी।

पूछने पर उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम ने उन्हें दर्शन दे कर पैदल अयोध्या बुलाया है। सवायजपुर पहुंचनें पर जय श्रीराम के नारों के बीच उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया। अकेले डर नहीं लगा ? इस सवाल पर शबनम खान ने बताया कि वे करीब 350 किलोमीटर अकेले पैदल चल कर उनके बीच हैं, मन में प्रभु श्रीराम का नाम ले कर चल रहीं हूं, उनके साथ प्रभु श्रीराम हैं, तो फिर डर की क्या बात। 

आपको बता दें कि शबनम खान अक्सर टीवी न्यूज चैनलों की डिबेट में भी दिख जाती हैं। वो महिलाओं के हक को लेकर अक्सर बुलंद रहती हैं। वो महिलाओं के आत्मसम्मान की लड़ाई में हमेशा अपने आपको आगे रखती हैं।

यह भी पढ़ें: पूरे प्रदेश में आस्था का सम्मान करने के व्यापक इंतजाम : मुख्यमंत्री

संबंधित समाचार