मुरादाबाद: दूसरे दिन भी नहीं लगा प्रॉपर्टी डीलर का सुराग, पूरे दिन टीम ने स्टीमर से की छानबीन
मुरादाबाद/पाकबड़ा, अमृत विचार। दोस्तों के साथ उत्तराखंड के कलियर शरीफ घूमने गये प्रॉपर्टी डीलर के लापता होने के बाद पूरा दिन गोताखोरों एवं उनकी टीम ने स्टीमर से नहर में तलाश की। कोई सुराग न मिलने पर परिवार में कोहराम मचा है। इस संबंध में प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों ने कलियर थाने पहुंचकर शिकायत की है।
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के मोहल्ला सरस्वती शिशु मंदिर के पास निवासी अल्ताफ (60) प्रॉपर्टी डीलर है। वह अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए कलियर शरीफ गया था। प्रॉपर्टी डीलर अल्ताफ के बेटे रब्बानी ने बताया था कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे उसके पिता गांव उमरी सब्जीपुर निवासी दोस्त हसनैन और असमोली जिले के गांव मुबारकपुर निवासी दो दोस्तों के साथ कलियर शरीफ जाने की बात कहकर घर से निकले थे। रात में पिता ने कॉल करके कहा था कि वे लोग यहां से निकल रहे हैं।
जब देर रात तक प्रॉपर्टी डीलर घर नहीं पहुंचा तो बेटे ने दोबारा कॉल की। कई बार कॉल करने पर भी फोन बंद आ रहा था। जिसके बाद परेशान परिजन कलियर पहुंचे और वहां पुलिस को सूचना दी है। परिजनों ने बताया कि कलियर पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर अल्ताफ के दोस्तों से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है। हालांकि, उनके दोस्तों ने पुलिस को बताया कि जब वह चारों लोग नहर के पास से गुजर रहे थे, तभी अल्ताफ का पैर फिसल गया और वह नहर में डूब गए। पुलिस तीनों दोस्तों से पूछताछ करने के साथ ही प्रॉपर्टी डीलर के बारे में जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : घर का ताला तोड़कर 1.5 लाख की नकदी समेत लाखों की चोरी
