पार्टी में पहनकर जाना है डीप नेक ड्रेस, चेहरे के साथ शरीर के इन हिस्सों पर भी जरूर करें मेकअप, जानें तरीका

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जब भी आप पार्टी में जाने के लिए तैयार होती हैं तो आपका सारा ध्यान फेस को चमकाने पर होता है, लेकिन आपने जैसी ड्रेस पहनी है उसके हिसाब से शरीर के बाकी हिस्सों के भी मेकअप पर ध्यान देना चाहिए। मतलब अगर आप स्लीवलेस ड्रेस पहन रही हैं, तो चेहरे और हाथों का कलर अलग- अलग नहीं लगना चाहिेए। 

वैसे ही अगर आप डीप नेक ड्रेस पहन रही हैं, तो चेहरे के साथ गर्दन और क्लीवेज पर भी मेकअप करना जरूरी हो जाता है। वरना स्किन कलर डिफरेंट को आसानी से लोग नोटिस करेंगे साथ ही फोटोज में भी ये चीज अलग ही नजर आती है। तो चलिए आज हम आपको क्लीवेज मेकअप से जुड़ी जरूरी बातें बताने जा रहे हैं।

-फाउंडेशन हमेशा स्किन टोन से मैच करता हुआ चुनें। वहीं फाउंडेशन की शॉपिंग हमेशा डे लाइट में करनी चाहिए, जिससे स्किन पर इसके इफेक्ट का सही अंदाजा लग सके। 

-फाउंडेशन को लगाने के लिए मेकअप स्पॉन्ज का इस्तेमाल करें। इससे फाउंडेशन अच्छी तरह स्किन पर लग जाता है। इसके बाद फेस पाउडर लगाएं। फैन ब्रश से हल्का स्ट्रोक देते हुए एक्स्ट्रा पाउडर निकाल दें। 

-लिक्विड ब्रॉन्ज की जगह पाउडर ब्रॉन्ज को ब्रेस्ट के अपर पार्ट पर ब्रश से अप्लाई करें। वहीं ज्यादा ब्रॉन्जर का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे स्किन डार्क लगती है। 

- ब्रॉन्जर की जगह ल्युमिनस ब्लश ऑन भी अप्लाई कर सकती हैं। इससे चीक बोन्स, नोज और चिन पर स्ट्रोक दें। डीप नेक ड्रेस है, तो क्लीवेज के ऊपरी भाग पर ही ब्लश लगाएं। ब्लश ऑन ज्यादातर 3 शेड के होते हैं- रोज, पीच और अर्दी, तो जो शेड आपकी स्किन टोन से मिलता हुआ हो, वही चुनें। इससे आपका मेकअप सही लगेगा।

-नाइट पार्टी या किसी इवेंट के लिए रेडी हो रही हैं, जिसमें पहनी जाने वाली ड्रेस डीप नेक है, तो चेहरे, गर्दन और ब्रेस्ट के ऊपरी भाग पर वाइट शिमर डस्ट कर सकती हैं। फेस पाउडर का लाइट टच करें। कलरफुल शिमर लगाने से बचें।

ये भी पढे़ं- पाना चाहती हैं बेदाग और ग्लोइंग स्किन तो राइस वॉटर का करें यूज, ये डैमेज बालों के लिए भी है बेहद फायदेमंद

 

 

संबंधित समाचार