लखनऊ: उच्च प्राथमिक विद्यालय बरवालिया पहुंचा विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का राजधानी के मोहनलाल गंज स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बरवालिया पहुंचा। इस मौके पर विद्यालय में सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि  ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला "विंध्यावासनी" के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के साथ लगभग 400 ग्रामीण भी उपस्थित हुए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय कुमार सिंह ने मंच का संचालन किया । विद्यालय की अध्यापिका स्मिता उपाध्याय व अनुराग तिवारी की देखरेख में बच्चो के शानदार प्रोग्राम आयोजित किये गए। 

इस दौरान ग्राम प्रधान त्रिवेणी प्रसाद ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की। वहीं ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ल ने अपने भाषण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षको, और जिन बच्चो ने सुंदर सांस्कृतिक प्रोग्राम दिया है उसकी बहुत तारीफ की, और इस पूरे आयोजन के लिए, ग्राम प्रधान की भी बहुत तारीफ की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख के साथ मंडल अध्यक्ष अंजनी शुक्ल, ग्राम सचिव अनिल सिंह, राम कुमार, रमेश चंद्र दीक्षित,  कमलाकांत बाजपेई, एसएमसी अध्यक्ष, अखिलेश बाजपेई, पूर्व प्रधानाध्यापक अवध किशोर शर्मा, सहित सैकड़ो ग्रामवासी और विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -पढ़ाना छोड़ दुल्हनियां सजाने में जुटी सरकारी शिक्षिकाएं, CDO ने लगाई आधिकारिक ड्यूटी

संबंधित समाचार