राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: ट्रस्ट के अध्यक्ष ने जलाई 108 फीट लंबी अगरबत्ती, 44 दिन तक अयोध्या को करेगी सुगंधित
3610 किलो वजनी अगरबत्ती बनाने हुआ गाय के घी व हवन सामग्री का इस्तेमाल
अयोध्या, अमृत विचार। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंगलवार से अनुष्ठान की शुरुआत हो गई। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्स के लिए गुजराज के वडोदरा से आई 108 फीट लंबी अगरबत्ती को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड पर पूजन-अर्चन के बाद जलाया।
गुजरात निवासी अगरबत्ती का निर्माण करने वाले बिहा भाई बरवाड़ ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा के लिए बनाई गई 3,610 किलो वजनी व 108 फीट लंबी इस अगरबत्ती को बनाने में गाय के घी व हवन सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। यह अगरबत्ती 44 दिन तक जलती रहेगी।
विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि विशालकाय अगरबत्ती को राम जन्मभूमि परिसर तक पहुंचाना संभव नहीं था। ऐसे में उसे शहर से सटे अयोध्या धाम बस स्टैंड परिसर के अंदर ही रखकर यही जलाया गया है। रामभक्तों की ओर से आ रहे भेंट का सम्मान करना हमारा धर्म है। ऐसे में ट्रस्ट अध्यक्ष व मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास ने इसे स्वीकार किया और अपने हाथों से जलाया।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: फुटवियर की दुकान में लगी भीषण आग, बाजार में मची अफरा-तफरी
