बदायूं: यूपी बोर्ड परीक्षा...नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने की हुई पूरी तैयारी
परीक्षा के दौरान त्रिस्तरीय होगी निगरानी, जिले सहित क्षेत्रीय और मुख्यालय पर बना कंट्रोल रूम
बदायूं, अमृत विचार। इस बार हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में नकल पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी तैयारी कर रखी है। परीक्षा की निगरानी के लिए जहां सचल गठित किए जाएंगे वहीं, कंट्रोल रुम से उनकी निगरानी की जाएगी। इस बार परीक्षा केंद्रों की तीन स्तर पर निगरानी की जाएगी। जिले में कंट्रोल रूम बनाने के साथ ही पहली बार पहली बार माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय से भी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। जिससे केंद्रों पर किसी तरह की मनमानी न सके।
आगामी 22 फरवरी को हाई स्कूल इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा होनी हैं। जिले में संचालित 299 स्कूलों में से 99 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इनमें अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन और राजकीय विद्यालय शामिल हैं। वहीं इंटरमीडिएट 27,763 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली बार माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय से भी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। क्षेत्रीय अपर सचिव ने डीआईओएस से केंद्रों पर लगे सीसीटीवी की जानकारी मांगी है। ताकि सभी केंद्रों से जुड़कर वेब कास्ट से निगरानी की जा सके। अब तक डीआईओएस और प्रदेश मुख्यालय स्तर पर ही परीक्षा की निगरानी होती थी। अब तीन स्तर पर निगरानी होनी है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा नकल रोकने के लिए ऐसा किया गया है। इससे नकल माफिया कॉपियों को नहीं बदल पाएंगे। इस बार जिले के साथ-साथ क्षेत्रीय कार्यालय से ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। वहां भी कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। केंद्रों पर लगे सीसीटीवी की जानकारी मांगी है। जल्द ही भेज दी जाएगी-डॉ प्रवेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक।
ये भी पढ़ें- बदायूं: स्थानांतरित होने के बाद भी कार्यमुक्त नहीं किए गए शिक्षक
