गोंडा: ट्रैक्टर ट्राली से बाइक सवारों की हुई जोरदार टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर, कोहराम
हेलमेट पहने होते तो बच जाती जान!
करनैलगंज, गोंडा। मंगलवार की रात करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर कमियार गांव के मजरा गोड़ियनपुरवा के रहने वाले निबरे (25) व राहुल (18) मंगलवार की रात्रि में बाइक से करनैलगंज बाजार जा रहे थे। नरायनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पहले सम्मय माता स्थान के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस हादसे में सिर में गंभीर चोट लगी निबरे की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है।
बाइक सवार दोनों युवक हेलमेट नहीं पहन रखे थे। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्राली लेकर चालक मौके से भागने में सफल रहा। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि घटना संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
