Kanpur: रामादेवी से IIT तक जीटी रोड पर 34 अवैध कट, PWD ने दिल्ली मुख्यालय भेजी एस्टीमेट, चमकेगी GT Road
कानपुर में रामादेवी से आईआईटी तक जीटी रोड पर 34 अवैध कट।
कानपुर में रामादेवी से आईआईटी तक जीटी रोड पर 34 अवैध कट। 1.50 करोड़ से अवैध कट बंद किए जाएंगे। एनएच पीडब्ल्यूडी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के दिल्ली मुख्यालय को एस्टीमेट भेजा।
कानपुर, अमृत विचार। रात के समय जीटी रोड पर वाहन सवारों को रास्ता दिखाने के लिए सोलर कैट आई लगवाई जाएंगी। इसके साथ ही जीटी रोड पर हादसे रोकने के लिए 34 अवैध कट बंद किए जाएंगे। एनएच पीडब्ल्यूडी ने मार्ग का सर्वे कर 1.50 करोड़ रुपये का एस्टीमेट दिल्ली स्थित मुख्यालय को भेजा है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कराया जाएगा।
जीटी रोड पर रामादेवी से आईआईटी तक 34 अवैध कट हैं। इनके कारण अक्सर लोग हादसों का शिकार होते रहते है। स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में अवैध कटों से होने वाले हादसे रोकने पर जोर दिया गया था। इसके बाद एनएच पीडब्ल्यूडी व ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने रामादेवी से आईआईटी तक मार्ग का सर्वे किया।
इस दौरान जीटी रोड पर 34 स्थानों पर अवैध कट मिले, इनकी कुल लंबाई करीब 500 मीटर है। जीटी रोड पर अवैध कट बंद करने, राहगीरों को रात के समय रास्ता दिखाने के लिए सोलर कैट आई तथा मार्ग पर थर्मोप्लास्टिक लगाने के लिए एनएच पीडब्लयूडी ने 1.50 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार करके दिल्ली स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षेत्रीय कार्यालय में भेजा है।
जीटी रोड पर अवैध कट बंद करने, सोलर कैट आई लगाने समेत थर्मोप्लास्टिक जैसे काम कराए जाने हैं। अवैध कटों का सर्वे कर लिया गया है। 1.50 करोड़ का एस्टीमेट क्षेत्रीय कार्यालय भेजा गया है। हरी झंडी मिलते ही काम शुरू कराया जाएगा।- अरुण कुमार जयंत, एक्सईएन, एनएच पीडब्ल्यूडी।
ये भी पढ़ें- Kanpur: अब हैलट अस्पताल में होगी हार्मोनल जांच… अनियमित जीवन शैली व खानपान से लोग हो रहे तमाम जटिलताओं से ग्रस्त
