सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई: डीएम

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल/ बहजोई, अमृत विचार। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर डीएसपी ने धर्म गुरुओं से सीधा संवाद किया।  पुलिस प्रशासनिक के अफसरों को 22 जनवरी को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। सोशल मीडिया व जुलूस के माध्यम से किसी ने अभद्र टिप्पणी की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सभागार में आयोजित बैठक में डीएम मनीष बंसल व एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने  कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी धर्म के लोग एक साथ रहकर त्यौहार की तरह मनाएं। डीएम ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या का आयोजन राष्ट्र का ही नहीं विश्व का पर्व है । इसे सभी लोग मिलजुल कर मनाएं। डीएम ने कहा कि 22 जनवरी को पुलिस सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी को लेकर अलर्ट रहे। कोई भी व्यक्ति भड़काऊ कमेंट पर टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

 पुलिस प्रशासनिक अफसर अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर अलर्ट पर रहें। जितने धार्मिक स्थल हैं वहां पर पेट्रोलिंग करें पूरी नजर रखें।  कोई व्यक्ति माहौल बिगड़ने के लिए कोई काम करे तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। एसपी ने सभी थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पूरी तरह से अलर्ट पर रहें। भगवान श्री राम की मूर्ति प्राप्त प्रतिष्ठा को लेकर कोई भी ऐसा कार्य न होने पाए जिससे कानून व्यवस्था में खलल पड़े। इस दौरान एडीएम प्रदीप वर्मा, एसपी श्रीश चंद सहित जनपद के धर्मगुरु थाना प्रभारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: डॉक्टर से 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार