एटीएस की विशेष अदालत ने आईएसआई एजेंट को सुनाई छह साल की सजा

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास में कार्य करने के दौरान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने के आरोपी पिथौरागढ़ के रमेश सिंह कन्याल को एटीएस के विशेष न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने छह वर्ष के कठोर कारावास एवं चार हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।
   विशेष अधिवक्ता एमके सिंह ने अदालत को बताया कि खेतार कन्याल देवी सुना किरौली, थाना डीडीहाट, जिला पिथौरागढ़ के रहने वाले रमेश सिंह कन्याल वर्ष 2015 में पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास में घरेलू सहायक के रूप में काम करने गया था।

अदालत को बताया गया कि दूतावास में काम करने के दौरान वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के जाल में फंस गया तथा 2 सितंबर 2017 को भारत में आने के पश्चात भी वह आईएसआई के संपर्क में रहा तथा भारत की महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं भेजता रहा। अदालत को बताया गया कि आरोपी द्वारा उत्तर प्रदेश के सैन्य स्थानों की महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाओं भेजने के अलावा अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं भी भेजता रहा। बताया गया है कि एटीएस ने सूचना मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी पिछले छह वर्षों से जेल में बंद था तथा उसने स्वेच्छा से अपना अपराध स्वीकार किया। इसके बाद अदालत ने उसे कारावास एवं जुर्माने की सजा से दंडित किया है।

ये भी पढ़े:- एएसपी राहुल व पत्नी की याचिका पर कल भी होगी सुनवाई, दुराचार व गर्भपात का है आरोप, ठोस साक्ष्य मिलने तक गिरफ़्तारी पर है रोक

 

संबंधित समाचार