लखनऊ: संघर्ष समिति ने दी चेतावनी, पूर्वांचल में पूरी तरह ठप किया जाएगा काम
लखनऊ, अमृत विचार। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के आह्वान पर शक्तिभवन के साथ पूरे प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों व अभियन्ताओं ने अपराह्न दो बजे से शाम को पांच बजे तक कार्य बहिष्कार किया। वाराणसी एवं प्रयागराज में शांतिपूर्ण मशाल जुलूस निकाल रहे बिजली कर्मियों पर नामजद …
लखनऊ, अमृत विचार। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के आह्वान पर शक्तिभवन के साथ पूरे प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों व अभियन्ताओं ने अपराह्न दो बजे से शाम को पांच बजे तक कार्य बहिष्कार किया। वाराणसी एवं प्रयागराज में शांतिपूर्ण मशाल जुलूस निकाल रहे बिजली कर्मियों पर नामजद एफआईआर कराने की संघर्ष समिति ने घोर निंदा की और प्रबंधन से एफआईआर तत्काल वापस ली जाने की मांग की है। इसके साथ ही चेतावनी दी है कि यदि मुकदमें को वापस नहीं लिया गया तो पूरे पूर्वांचल में काम को ठप कर देंगे।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि निजी कंपनी अधिक राजस्व वाले वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्राथमिकता पर बिजली देगी जो ग्रेटर नोएडा और आगरा में हो रहा है। निजी कंपनी लागत से कम मूल्य पर किसी उपभोक्ता को बिजली नहीं देगी। उन्होंने कहा कि निजीकरण के बाद स्वाभाविक तौर पर इन उपभोक्ताओं के लिए बिजली मंहगी होगी।
डीके प्रजापति, मध्यांचल सचिव जेई संगठन ने कहा कि मौजूदा प्रबंधन ऊर्जा क्षेत्र में सुधार वास्तविक कारण को ध्यान में रख कर नहीं करना चाहती। सिर्फ विधुत कर्मचारियों एवं अधिकारियों को झुकाकर कराकर कराना चाहती हैं जो सम्भव नही हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रबंधन इस तर्ज पर कार्य के पक्षधर है कि किसी को बुखार हो तो उसका वास्तविक कारण है कि दवा न दे, बर्फ से शरीर का तापमान डंडा कर इलाज करना चाहती है। आज की सभा की अध्यक्षता केके वर्मा सहायक सचिव अभियन्ता संघ द्वारा की गई।
लखनऊ में शक्तिभवन पर हुई सभा को एके सिंह, वरिंदर शर्मा, विजय गुप्ता, सीवी एस गौतम, एएन सिंह, पीके पांडेय, राहुल सिंह, संदीप तिवारी, सन्दीप सिंह, केके यादव, संदीप अग्रवाल, मनीष कुमार सिंह, डीडी शर्मा, राम इकबाल, गिरीश पांडेय, सुहेल आबिद, प्रदीप वर्मा, प्रेमनाथ राय, वीसी उपाध्याय, शशिकांत श्रीवास्तव, वीके सिंह कलहंस, विपिन वर्मा, भगवान मिश्र, पीएन राय, एके मिश्रा, केएस रावत, वीके सिंह कलहंस, सुनील कुमार यादव, वीके सिंह, आशीष कुमार, शिवम त्रिपाठी, अंकित द्विवेदी, अभिनव तिवारी, अभिषेक दुबे, श्यामवीर सिंह, ने मुख्यतया सम्बोधित किया।
