बहराइच: ग्रामीणों ने निराश्रित गौवंशों को विद्यालय में बंद कर जड़ दिया ताला, बिना चारा-पानी भूख प्यास से तड़प रहे गोवंश!
सीएम योगी के आदेशों को पलीता लगा रहे अधिकारी, घटना का अभी तक नहीं लिया संज्ञान!
पयागपुर, बहराइच, अमृत विचार। सीएम ने गो वंशों की दुर्दशा पर डीएम को जिम्मेदारी देने की बात कही है। इसके बाद भी व्यवस्थाएं सुधर नहीं रही हैं। क्षेत्रीय अधिकारी मवेशियों के संरक्षण पर मनमानी कर रहे हैं। जिसके चलते ग्रामीणों ने मवेशियों को एकत्रित कर विद्यालय में बंद कर दिया है।
जिले में निराश्रित गौवंशों को पशु आश्रय स्थल भेजे जाने का फरमान हवा हवाई साबित हो रहा है। छुट्टा गौवंशों के आतंक से जहाँ किसानों की फसलें चौपट हो रही है वहीं पूस की इस ठिठुरती रात में रतजगा कर किसान अपनी उपज की रखवाली करने को विवश है। व्यवस्था से तंग आकर किसानों ने छुट्टा गोवंश को विद्यालय परिसर में एकत्र कर बाउंड्रीवाल में ताला जड़ दिया,नतीजन तीन दिनों से दाना पानी बिन भूख से तड़प रहे गोवंश।
विकास क्षेत्र पयागपुर के ग्राम भिगुरी में ग्रामीणों ने बेसहारा मवेशियों को एकत्र कर विद्यालय में तीन दिनों से बंद रखा है जहाँ पर चारा-पानी की व्यवस्था न होने से मवेशी भूख-प्यास से तड़प रहे हैं। ऐसे में अभी तक जिम्मेदारों द्वारा इन मवेशियों के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है। ग्राम वासियों का कहना है कि छुट्टा गौवंशों को लेकर कई बार पंचायत सचिव से मिलकर निदान कराये जाने को कहा गया लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई पहल नही की।
फसलों के हो रहे नुकसान को देखते हुए विद्यालय परिसर में गौवंशों को एकत्र कर दिया गया है, जिम्मेदार अब इन्हें उचित स्थान पर ले जा सकते हैं। इस सम्बंध में खंड विकास अधिकारी रामलगन वर्मा ने बताया कि जानकारी मिली है। उचित प्रबंध किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हरदोई: सीओ सिटी को सौंपी गई गालीबाज एसएचओ मामले की जांच, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
