शाहजहांपुर: फेसबुक पर प्यार, कानपुर से प्रेमी के घर आ धमकी युवती, शादी की जिद पर अड़ी, परिजनों को बुलाकर किया गया सुपुर्द

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कानपुर के चौबेपुर थाने में युवती की दर्ज थी गुमशुदगी

शाहजहांपुर/पुवायां, अमृत विचार: फेसबुक पर बातचीत के बाद युवक और युवती में प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। उसने प्रेमी को कानपुर बुलाया लेकिन जब वह नहीं माना तो युवती खुद ही उसके घर शादी करने पहुंच गई। परिजनों ने डांटा तो युवक उसे थाने ले आया। जहां पुलिस ने युवती के परिजनों से बात कर उनके सुपुर्द कर दिया।

पुवायां क्षेत्र के गांव बिलंदापुर निवासी युवक की दो माह पहले फेसबुक पर कानपुर के थाना चौबेपुर क्षेत्र की रहने वाली युवती से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच फेसबुक पर ही बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे दोस्ती की बात एक दूसरे से शादी करने तक पहुंच गई। युवती ने शादी के लिए हां करते हुए युवक को तय तारीख पर कानपुर आने के लिए कहा, लेकिन वह तय तारीख पर कानपुर नहीं पहुंचा, तब फिर युवती परिजनों को चकमा देकर कानपुर से पुवायां के लिए चल दी।

कानपुर में जब वह परिजनों को घर पर नहीं मिली तो थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई और परिजन तलाश में जुट गए। इधर युवती पुवायां आने के बाद प्रेमी युवक के गांव पहुंच गई। युवक के परिजनों ने जब युवती को दरवाजे पर खड़ा पाया तो उससे उसका नाम पता मालूम किया, तब उसने युवक के साथ फेसबुक पर शुरू हुई प्रेम कहानी सुनाते हुए शादी करने के लिए कहा।

इतना सुनते ही युवक के परिजन खफा हो गए और युवती को समझाने के साथ ही युवक को कड़ी फटकार लगाई लेकिन युवती खुद को बालिग बताते हुए शादी पर अड़ी रही। लेकिन युवक के परिजन शादी से इंकार कर रहे थे। इसके बाद युवक युवती को लेकर पुवायां कोतवाली पहुंचा और इंस्पेक्टर को मामले की जानकारी दी। यहां भी युवती ने खुद को बालिग बताते हुए अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र पुलिस को दिखाए।

युवती ने कहा कि वह युवक से ही शादी करेगी। पुलिस ने युवती को समझाने के साथ ही मामले की जानकारी युवती के परिजनों को दी। इसके बाद कानपुर के थाना चौबेपुर क्षेत्र से युवती के पिता और मां पुवायां आए और युवती
को समझाकर अपने साथ ले गए।

तीन दिन पहले कानपुर की एक युवती पुवायां क्षेत्र के एक गांव में अपने फेसबुक दोस्त के घर आ गई थी। जिसके बारे में कानपुर के थाना चौबेपुर में गुमशुदगी दर्ज थी। युवती के माता-पिता को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया है।- प्रदीप राय, इंस्पेक्टर, कोतवाली, पुवायां

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: ठंड ने घटाईं सवारियां... सफर करने से कतरा रहे यात्री, डिपो की आय भी घटी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल