शाहजहांपुर: ठंड ने घटाईं सवारियां... सफर करने से कतरा रहे यात्री, डिपो की आय भी घटी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: रोडवेज की बसें बस स्टैंड पर खड़ी हैं और सवारियों का इंतजार करती हैं, लेकिन भीषण ठंड को लेकर रोडवेज की बसों में सफर करने से लोग परहेज रहे है। ठंड की मार को लेकर रोडवेज की बसों में पहले की अपेक्षा यात्रियों की संख्या घट गयी और डिपो की आय भी कम हो रही है। सवारियां न होने से वर्कशाप से बसें बाहर नहीं निकल पा रही है।

स्थानीय डिपो में निगम की 108 बसें है और 84 अनुबंधित बसें है। फरवरी में पांच अनुबंधित बसों की संख्या घट जाएगी। क्यों कि उनका अनुबंध समाप्त हो जाएगा। डिपों से पलिया-दिल्ली, अजमेर, लखनऊ, कानपुर, आगरा आदि जिलों के बसें संचालित होती है।

वर्कशाप से बसें रोडवेज बस अड्डे के लिए निकलती है। बस अड्डे पर बसें कई घंटे खड़ी होकर सवारी का इंतजार करती है। परिचालक आवाज लगाकर सवारियों को बुलाते है। भीषण ठंड के कारण बस अड्डे पर सवारी पहुंच नहीं रही है। इसके पीछे मौसम का कारण बताया जा रहा है।

अनुबंधित बसों में यात्री सुविधा की कमी भी इस स्थिति का कारण माना जा रहा है। भीषण ठंड व कोहरे को लेकर लोग बस की अपेक्षा ट्रेन से सफर करना उचित समझते है। साथ ही रात में कोहरा अधिक होने पर चालक बसों को बीच रास्ते में खड़ी कर देते है। जिससे लोग काफी विलंब से पहुंचते है।

शाम को दिल्ली की कई बसें खड़ी रहती है और सवारियां नहीं मिलती है। सफर करने वाले लोग ठंड के कारण घरों से नहीं निकल रहे है। परिचालक को आदेश दिए गए है कि पच्चीस सवारी हो जाने पर बस को गंतव्य स्थान पर ले जाएंगे। भीषण ठंड की मार निगम की बसों पर पड़ रही है।

डिपो की वर्तमान में आय 24 लाख रुपये प्रतिदिन है और करीब प्रतिदिन 24 हजार यात्री सफर कर रहे है। जबकि पहले डिपो की आय तीस लाख रुपये प्रतिदिन और करीब 29 हजार यात्री सफर करते थे। डिपो की आय छह लाख रुपये घट गई है।

भीषण ठंड को लेकर डिपो की आय पर फर्क पड़ा है। करीब छह लाख रुपये प्रतिदिन आय पर फर्क पड़ा है। ठंड को लेकर सवारियां नहीं निकल रही है। मौसम सही होने पर आय बढ़ जाएगी---आरएस पांडेय, एआरएम।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्नी को घर से निकाला... भाई की साली के साथ पति हुआ फरार, पांच लोगों पर FIR

संबंधित समाचार