कासगंज: डीएम के आश्वासन के बाद भी नहीं माने अधिवक्ता, हड़ताल जारी
कासगंज, अमृत विचार: सदर तहसील के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के स्थानांतरण को लेकर अधिवक्ता दो माह से हड़ताल पर है। बीते चार दिनों ने जिला न्यायलाय के अधिवक्ता एवं तहसील के बैनामा लेखक भी हड़ताल पर हैं। वादकारियों को हो रही परेशानी के चलते शुक्रवार को डीएम और बार एसोसिएशन के बीच हुई वार्ता हुई। डीएम के आश्वासन के बावजूद भी अधिवक्ता नहीं माने और स्थानांतरण न होने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है।
कासगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश शर्मा एडवोकेट ने बताया कि शुक्रवा को डीएम और अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल के बीच समझौता वार्ता हुई थी। डीएम सुधा वर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को अश्वसस्त किया है कि 23 जनवरी को चुनाव आचार संहिता समाप्ता हो रही है। इसके बाद 24 जनवरी को तहसीलदार सदर और नायब तहसीलदार का स्थानांतरण कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि डीएम के आश्वासन के बाद निर्णय लिया गया है कि जब तक स्थनांतरण आदेश प्राप्त नहीं हो जाते हैं अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल में बैनामा लेखक, स्टांप वेंडर भी शामिल रहेंगे। उप निबंध कार्यालय का कार्य नहीं करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में प्रेमवीर सिंह एडवोकेट, चेतन चौहान, चूणामणि सिंह, जयशंकर दुबे, अशोक कुमार, जय कुमार सक्सेना, कविंद्र पाल सिंह, गोपाल सिंह, कैलाश राजपूत एवं दस्तावेज एसोसिएशन के राजकुमार सक्सेना, स्टांप वेंडर एसोसिएशन के कमलेश यादव मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- कासगंज: प्रसव के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों में आक्रोश
