बरेली: बीए के छात्र ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
बरेली, अमृत विचार : सुभाषनगर थाना क्षेत्र में बरेली कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष के छात्र ने कुंडे के सहारे रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। लखीमपुर खीरी के चंदन चौकी क्षेत्र निवासी शेखर ने बताया कि उनका तहेरा भाई विश्वजीत सिंह (30) बरेली कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था।
वह सुभाषनगर के नेकपुर में किराए के मकान में रहता था। शेखर ने बताया कि वह अक्सर विश्वजीत सिंह से मिलने आता रहता था। शुक्रवार सुबह जब वह मिलने आया तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर भी जब जवाब नहीं मिला। जिसके बाद उसने खिड़की से झांककर देखा तो विश्वजीत सिंह का शव प्लास्टिक की रस्सी के सहारे कुंडे में लटक रहा था। इस दौरान मकान मालिक समेत आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
ये भी पढ़ें - बरेली: 112 स्कूली वाहनों के रजिस्ट्रेशन होंगे निरस्त, जिलाधिकारी ने दिए एआरटीओ को निर्देश
