पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल, जका अशरफ ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट प्रबंध समिति के अध्यक्ष जका अशरफ ने अपना कार्यकाल विस्तार खत्म होने से दो सप्ताह पहले ही पद से इस्तीफा दे दिया। जका जुलाई से सीएमसी के अध्यक्ष थे और सरकार ने नवंबर में उनका कार्यकाल चार फरवरी तक बढा दिया था। जका ने लाहौर में सीएमसी की बैठक के बाद इस्तीफा दिया। उनके कार्यकाल के दौरान पाकिस्तानी टीम एशिया कप और विश्व कप में नाकाम रही और न्यूजीलैंड में चल रही टी20 श्रृंखला में लगातार चौथी हार झेली। तीन दिन पहले ही 

खेल मंत्रालय ने जका को सीएमसी की बैठकें आयोजित करने से रोक दिया था, जबकि उन्हें बोर्ड आफ गर्वनर्स की नियुक्ति करनी थी जो पीसीबी अध्यक्ष के चुनाव के लिए पहला कदम है।  जका अशरफ के हवाले से बयान में आगे कहा गया, बैठक के अंत में उन्होंने घोषणा की कि उन्होंने एमसी के अध्यक्ष और सदस्य के रूप में अपना इस्तीफा माननीय संरक्षक कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवर-उल-हक काकर को सौंपने का फैसला किया है।

पूर्व कप्तान बाबर आजम की निजी चैट लीक करने के बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था। उसके बाद अशरफ ने क्रिकेट टीम में कई बदलाव किए। जिनमें कप्तान से लेकर टीम मैनेजमेंट में बदलाव प्रमुख थे। इन सबके बाद भी टीम के प्रदर्शन में सुधार नहीं दिखा। 

ये भी पढ़ें : शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से की शादी, सानिया मिर्जा से ले लिया तलाक!  

संबंधित समाचार