Kanpur News: निशुल्क हेयर ट्रांसप्लांट के लिए लोगों में उत्साह, अमृत विचार बना मीडिया पार्टनर
कानपुर में निशुल्क हेयर ट्रांसप्लांट के लिए लोगों में उत्साह।
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लाजपत नगर स्थित हेल्थ लाइन क्लीनिक्स के डॉक्टर और स्टाफ काफी उत्साहित है।
कानपुर, अमृत विचार। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लाजपत नगर स्थित हेल्थ लाइन क्लीनिक्स के डॉक्टर और स्टाफ काफी उत्साहित है। इस मौके पर उन्होंने ने क्लीनिक्स में हेयर ट्रांसप्लांट के संबंध में एक लकी ड्रा का आयोजन किया गया है, जिसमें मीडिया पार्टनर अमृत विचार समाचार पत्र है। खोए हुए बाल पाने और लकी ड्री में जीत हासिल कर निशुल्क हेयर ट्रांसप्लांट कराने के लिए लोगों ने क्लीनिक्स में 15 जनवरी से पंजीकरण करना शुरू कर दिया है।
एमडी डॉ. कुंवर विजितेंद्र सिंह ने बताया कि अनियमित जीवनशैली, गलत खानपान और पौष्टिक युक्त चीजों का सेवन न करने की वजह से लोग इस समय बाल झड़ने व गंजेपन की समस्या अधिक पीड़ित हो रहे हैं। लकी ड्रा में प्रथम विजेता का निशुल्क हेयर ट्रांसप्लांट व पांच अन्य विजेताओं का हेयर ट्रांसप्लांट 50 प्रतिशत डिस्काउंट में किया जाएगा। इसके लिए बस मरियमपुर स्कूल के सामने स्थित क्लीनिक में पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए इस नंबर पर 9310246851 संपर्क कर सकते हैं।
