Fatehpur News: बिजली मित्र रोकेंगे चोरी; पहचान बताए बिना ऑनलाइन दर्ज होगी शिकायत...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर में बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने नई पहल की है।

फतेहपुर में विभाग बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली मित्र बनाए जाने की तैयारियां कर रहा है जिनके द्वारा बिजली चोरी वाले स्थानों की डिटेल पोर्टल के माध्यम से विभागीय अफसरों को उपलब्ध कराई जाएगी।

फतेहपुर, अमृत विचार। बिजली चोरी रोके जाने के लिए विभाग ने नई कवायद शुरू की है। विभाग बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली मित्र बनाए जाने की तैयारियां कर रहा है जिनके द्वारा बिजली चोरी वाले स्थानों की डिटेल पोर्टल के माध्यम से विभागीय अफसरों को उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके बाद विभागीय टीमें मौके पर पहुंचकर सम्बंधितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तय लोड के अनुसार जुर्माना लगाने का काम करेंगी।

मोबाइल व साइबर कैफे से दर्ज हो सकेंगी शिकायत 

हाल ही में लांच किए गए ऐप के माध्यम से बिजली चोरी किए जाने वाले स्थान की सूचना विभागीय वेबसाइड यूपीपीसीएल के पोर्टल बिजली मित्र के लिंक पर जाकर शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। इसके लिए शिकायत दर्ज कराने वाले बिजली मित्र को सम्बंधित स्थान की फोटो व वीडियो सहित बिजली चोरी होने वाले स्थान का डिटेल मोबाइल या साइबर कैफे के माध्यम से देना होगा। विभागीय कर्मचारी तत्काल पहुंचकर सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

पहचान बताए बिना दी जा सकेगी सूचना

विभाग बिजली चोरी की सूचना देने वालों की पहचान छिपाने के लिए भी विशेष तैयारी कर रहा है, जिससे न तो पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने वाले को अपना नाम व पता बताना होगा। विभाग इस ओर भी विशेष ध्यान देते हुए काम कर रहा है जिससे शिकायत कर्ता की गोपनीयता भंग न हो सके। ऐप से बिजली चोरी की सूचना बिना पहचान बताए ही की जा सकेगी।

बिजली चोरी रोकने में मिलेगी मदद

इस नई व्यवस्था से जहां बिजली चोरी रोके जाने में मदद मिल सकेगी वहीं चोरी से होने वाले लाइन लॉस को भी कम किया जा सकेगा। चोरी की सूचना देने वालों की पहचान छिपाने के लिए भी तैयारी कर रहा। निगरानी अफसरों द्वारा की जाएगी जिसकी रिपोर्ट सम्बंधित क्षेत्र के कर्मचारियों को प्रेषित करनी होगी। वहीं चोरी वाले स्थान पर यदि कनेक्शन नहीं है तो तत्काल कनेक्शन भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: रामलला मंदिर से निकली सनातन शोभायात्रा... भारतीय रेसलर ग्रेट खली हुए शामिल

संबंधित समाचार