बदायूं: 4000 से अधिक बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में रहे अनुपस्थित, 6802 बच्चों ने किया था आवेदन
जिले के 13 केंद्रों पर हुई जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा
बदायूं, अमृत विचार। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा कराई गई। परीक्षा में चार हजार से अधिक बच्चे अनुपस्थित रहे। दो हजार से अधिक बच्चे ही परीक्षा देने पहुंचे। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा कराई गई। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इसके अलावा सचल दलों द्वारा भी केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए जिले के विभिन्न विकास खंडों से 6802 बच्चों ने आवेदन किया था। इसके लिए जिले में 13 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। शनिवार को संपन्न हुई प्रवेश परीक्षा के दौरान केंद्रों पर गहमागहमी का माहौल रहा। सुबह समय से पूर्व ही बच्चों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचा शुरु हो गया था।
नकल विहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से बच्चों को संघन तलाशी के बाद केंद्रों पर प्रवेश कराया गया। साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसके अलावा शिक्षा अधिकारियों द्वारा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। शनिवार को जिले के 13 केंद्रों पर हुई परीक्षा में 2634 बच्चे उपस्थित रहे। तथा 4168 बच्चे अनुपस्थित रहे। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को कक्षा छह में प्रवेश दिया जाएगा।
कक्षा छह में प्रवेश के लिए परीक्षा कराई गई थी। जिसमें 26 सौ से अधिक बच्चे बैठे हैं। परिणाम घोषित होने के बाद उन्हें कक्षा छह में प्रवेश दिया जाएगा- अमर सिंह, प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय।
ये भी पढ़ें- रामलला प्राण प्रतिष्ठा: जिले की नोडल मंत्री पहुंची नगला मंदिर, साफ सफाई कर की पूजा-अर्चना
