मार्ग दुर्घटना में बाल-बाल बचे विधायक गणेश चौहान, ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई कार
अमृत विचार संतकबीरनगर। धनघटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गणेश चौहान की इनोवा गाड़ी शनिवार की देर शाम जनपद मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के नवीन सब्जी मंडी के पास एक जानवर को बचाने के चक्कर में ट्रक से टकरा गई। इस घटना में विधायक गणेश चौहान तो बाल-बाल बच गए लेकिन उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। विधायक के अंगरक्षक सचिन समेत चार सहयोगियों को मामूली चोटें आई हैं।
घायलों का एक निजी अस्पताल पर उपचार कराया गया। घटना की सूचना पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रयंबक त्रिपाठी समेत तमाम नेता आनन फानन में विधायक गणेश चौहान समेत घायलों की कुशलता जानने अस्पताल पर पहुंच गए।

विधायक गणेश चौहान ने बताया कि पूरे दिन भगवान श्रीराम की शोभायात्रा में शामिल रहा। 22 जनवरी को भगवान श्रीराम अपने भब्य मंदिर में विराजमान होने वाले हैं। ऐसे में राम जी की कृपा से आज एक बड़ा संकट टल गया। उन्होंने बताया कि मेरे सहित सभी साथी पूरी तरह सुरक्षित हैं। कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। नुकसान सिर्फ गाड़ी को ही हुआ है।
ये भी पढ़े:- 86 रुपये प्रति ली. पेट्रोल और 80 रुपये ली. डीजल देने की तैयारी, जानिए दाम कम होने का कारण ,आज की ये है कीमत
