हरदोई: जिले में रामोत्सव की धूम, जगह जगह निकाली जा रहीं शोभायात्राएं, मंदिरों में हो रहा रामचरितमानस का पाठ

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हरदोई। अयोध्या में 22 तारीख को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जिले में धूम मची हुई है। गांव से लेकर शहर तक पूरा वातावरण राममय हो गया है। नगर में कई जगह शोभायात्राएं निकाली गईं। पुलिस लाइन मंदिर सहित तमाम मंदिरों व प्रतिष्ठानों पर रामचरितमानस का पाठ रविवार से शुरू हुआ। 

आज पूरा जिला राममय दिखाई पड़ रहा है। जगह-जगह रामोत्सव की धूम मची हुई है। रामोत्सव के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। नगर के नाघेटा रोड स्थित सिद्धबली हनुमान मंदिर से एक शोभायात्रा निकाली गई। वहीं डाल सिंह मेमोरियल में होने वाली सात दिवसीय संगीतमय राम कथा को लेकर भी नगर के प्रमुख स्थानों पर कलश यात्रा निकाली गई।

पुलिस लाइन स्थित मंदिर पर राम चरित मानस का पाठ प्रारंभ हुआ। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने विधिवत रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ कराया। कॉन्सेप्ट कार लखनऊ रोड पर रामचरितमानस का आयोजन रविवार को शुरू हुआ। नगर में जगह-जगह रामायण अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। राम जानकी मंदिर में रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ कर रामोत्सव की शुरुआत की गई। रामोत्सव को लेकर पूरे जिले में धूम मची हुई है।

रामनामी भगवा पताकाएं जगह जगह बिक रही हैं। चौराहों व मुख्य बाजारों में मिट्टी के दिए मोमबत्ती आदि की जमकर लोग खरीदारी कर रहे हैं। 22 तारीख को दीपावली मनाने की तैयारी जिले में जोरों से हैं। शहर से लेकर गांव तक बाजार से लेकर कार्यालय में प्रतिष्ठानों तक रामोत्सव की धूम दिखाई पड़ रही है। तमाम जगहों पर लोगों ने अपने भवनों को बिजली की झालरों से सजाया है। वहीं कई सरकारी कार्यालय व प्रतिष्ठा बिजली की रंग-बिरंगी झालरों से सजाए गए हैं।

 Untitled-24 copy

यह भी पढ़ें: अब अंतरिक्ष से भी करिए भव्य श्रीराम मंदिर के दर्शन, ISRO ने जारी की सैटेलाइट से ली तस्वीर

संबंधित समाचार