बरेली: 24-31 को होगा विंडरमेयर थिएटर एंड लिट्रेचर फेस्टिवल, एक मंच पर होगा रंगमंच और साहित्य
बरेली, अमृत विचार। कला प्रेमियों के लिए तीन साल का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है। 24 से 31 जनवरी से विंडरमेयर थिएटर फेस्टिवल होने जा रहा है। लेकिन इस बार थिएटर के साथ-साथ साहित्य, संगीत और विचार-विमर्श को भी शामिल किया जाएगा। इस महोत्सव को विंडरमेयर थियटर एंड लिट्रेचर फेस्टिवल 2024 नाम दिया गया है।
यह इस अद्भुत महोत्सव का चौदहवां संस्करण होगा। कार्यक्रम में फिल्मी जगत की जानी मानी हस्तियां भी शामिल होंगी। जिनमें कुमुद मिश्रा, मानव कॉल, ज्योति डोगरा, शुभराज्योति बराट औंर अनुभा फतेहपुरिया शामिल हैं। लेखक कवि, शायर, गजल, गायक और अकादमिक पृष्ठभूमि के विशेषज्ञ भी महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए दया दृष्टि चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डाक्टर बृजेश्वर सिंह ने बताया कि 24 जनवरी की शाम साढ़े सात बजे प्रोफेसर पुरुषोत्सव अग्रवाल, सुमन केशरी और सुधीर विद्यार्थी महोत्सव का शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर सुमन केसरी अपनी किताब गांधारी का अंश पढ़ेंगी और फिर थिएटर कलाकारों का परिचय होगा।
उसके बाद साढ़े पांच बजे बर्डफ्लाइट नाटक का होगा। जो टीनेजर्स की जिंदगी से जुड़ी वान्या सिंह की एकल प्रस्तुति होगी। 25 जनवरी को शाम साढ़े पाच बजे मशहूर लेखिका मृदुला गर्ग अपनी किताब वे नायाब ओरतें का अंश पढ़ेंगी। उसके बाद शाम को सात बजे कोलकता के पदातिक थिएटर के कलाकार कागज के गुब्बारे का मंचन करेंगे।
इसी तरह 31 जनवरी को थिएटर एंड लिट्रेचर फेस्टिवल के आठवें और अंतिम दिन शाम को साढ़े पाच बजे शाम-ए-गजल में शायर आशु मिश्रा अपनी गजलें सुनाएंगे और गायिका युसरा नकवी गजल पेश करेंगी। अंतिम प्रस्तुति कुमुद मिश्रा के थिएटर ग्रुप डी फार ड्रामा का नाटक पुराने चावल होगा। जिसमें कुमुद मिश्रा के साथ शुभराज्योति बराट जैसे दिग्गज कलाकार मंच पर नजर आएंगे। कार्यक्रम का समापन ख्याती प्राप्त बरेली की शान शायर बसीम बरेलवी करेंगे।
यह भी पढ़ें- बरेली: रामदूत शोभायात्रा से राममय हुआ नाथ नगरी, झांकियों ने मोहा मन... जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
