लखीमपुर-खीरी: दुल्हन की तरह सजा शहर, श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हुई खास सजावट
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: अयोध्या में सोमवार को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शहर को दूल्हन की तरह सजाया गया है। सरकारी और निजी भवनों पर रंग बिरंगी झालरें चमचमा रही हैं। इसके अलावा शहर की सड़कों पर भी खास सजावट की गई है। मंदिरों से लेकर घरों तक लाइटें जल रही है ओर रामधुन बज रही है।

शहर में रविवार को रामभक्त ध्वजा, भगवा रंग के बैनर आदि सड़कों पर लगाते रहे। बिजली की रंगबिरंगी झालरों से पूरा शहर जगमग रोशनी से डूबा रहा।

भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का सोमवार को अयोध्या से सीधा लाइव दिखाया जाएगा। जिसको लेकर मंदिरों और मुख्य चौराहों पर एलसीडी लगाई जा रही हैं। जिससे लोग आसानी से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देख सके।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: नेपाल सीमा से लेकर पूरे जिले में पुलिस कर रही सघन चेकिंग, अराजक तत्वों पर पैनी नजर
