रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: जय श्री राम के जयकारों से गूंजे शहर, लोगों ने किया भजन-कीर्तन... जमकर हुई आतिशबाजी

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: जय श्री राम के जयकारों से गूंजे शहर, लोगों ने किया भजन-कीर्तन... जमकर हुई आतिशबाजी

बरेली, अमृत विचार। अयोध्या में आज भगवान श्रीराम मंदिर में प्रभू श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। बरेली  “राममय” है और प्रत्येक स्थान पर श्रद्धालु भगवान राम की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। लोग भजन कीर्तन, सुंदरकांड से लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। लोगों ने अपने घरों को खूब सजाया है। मंदिरों में साज-सज्जा देखकर सभी अभिभूत हो गए।लोगों में आज खुशी की लहर है।  बरेली, पीलीभीत, बदायूं, और शाहजहांपुर समेत कई जगह जय श्रीराम के जयकारे सुनाई दिए। वहीं लोगों ने जमकर आतिशबाजी की।

पीलीभीत: भक्ति में डूबी तराई, गूंजे भजन और ढोल नगाड़ों पर थिरके कदम
अयोध्या के भव्य श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन ऐतिहासिक बन उठा। सोमवार को सुबह से ही घर मंदिर, प्रतिष्ठान में राम भजन गूंजे। सड़कों पर जगह जगह प्रोजेक्टर की मदद से प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया गया। रेलवे स्टेशन रोड, जेपी रोड समेत गई मार्गों पर युवा श्री राम के जयघोष लगाते रहे। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों पर जमकर डांस किया। आतिशबाजी की गई। पूरा जिला राममय दिखाई दिया। सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए।

32121

+665132132132

कदम कदम पर भंडारे, ग्रहण किया प्रसाद
प्राण प्रतिष्ठा का दिन दिवाली से भी भव्य तरीके से मनता दिखा। सुबह से ही सड़कों पर कदम कदम पर भंडारे आयोजित किए जाने लगे। कही पूड़ी हलवा तो कहीं सब्जी पूड़ी प्रसाद में बांटी गई। प्रसाद ग्रहण करने को भारी भीड़ जुटी रही।

प्रोजेक्टर पर देख बने ऐतिहासिक पल के साक्षी
अयोध्या  में चल रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह जगह प्रोजेक्टर लगाए गए थे। यही से अयोध्या के भव्य पूजन को देख रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने और वातावरण भक्तिमय बना रहा।

बरेली:  घरों से लेकर मंदिरों में लोगों ने देखा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण
आखिर लोगों का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया। शहर वासियों ने अपने घर में बैठकर टीवी और मंदिरों में लगी एलईडी आदि पर भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखा। लोगों ने भगवान की मनमोहिनी मूरत देखकर बहुत ही अच्छा महसूस किया। जगह-जगह लगी एलईडी पर लोग प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखते नजर आए। 

654654654654654
अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। 

बरेली: लोगों ने मनाई दिवाली
भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हो रही थी लेकिन बरेली नाथ नगरी में लोगों ने दिन में ही दिवाली मनाई। जगह-जगह आतिशबाजी की गई। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।

बरेली: एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया मुंह मीठा
भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होते ही नाथ नगरी भगवान श्री राम के जयकारों से गूँजे उठी। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और एक दूसरे को गले मिलकर इस मंगल दिन की शुभकामनाएं दीं।

98+9+989

बदायूं: परिवहन निगम के पूछताछ केंद्र पर बज रहे राम भजन
अयोध्या में आज भगवान श्रीराम मंदिर में प्रभू श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है। भक्त भक्ति में डूबे हुए हैं। वहीं परिवहन निगम के पूछताछ केंद्र पर राम भजन बज रहे हैं। यात्री भजन को सुनकर प्रभू श्रीराम को याद कर रहे हैं।

8465594564565

बरेली: शुरू हुआ भगवान श्री राम के आगमन पर सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीस
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर के मंदिरों में सुंदरकांड से लेकर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हो गया है। इस दिन को खास बनाने के लिए लोग मंदिर में पूजा पाठ कर रहे हैं।

498654654सड़कों पर भी कई लोगों ने पंडाल लगाकर पाठ करना शुरू कर दिया है। नाथनगर बरेली राममय हो चुकी है। पूरे शहर में मंगल गीत बज रहे हैं। सिविल लाइन से बिजली विभाग में शिव मंदिर में सुंदर पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

+95+64651

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने हनुमतधाम में राम चरित मानस का पाठ किया। 

WhatsApp Image 2024-01-22 at 11.00.25 AM (1)

WhatsApp Image 2024-01-22 at 11.00.25 AM

पीलीभीत: पीलीभीत के गौरी शंकर मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह और अन्य समर्थक ने पूजा-अर्चना कर भजन कीर्तन किए।

+9516132132

48654654

शाहजहांपुर: श्री राम महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, सज गए मंदिर, भारी मात्रा में बन रही मिठाई
महानगर में राम महोत्सव का खासा उल्लास देखा जा रहा है। आज अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसको लेकर लगभग पूरा नगर राम की भक्ति में डूबा हुआ है।

+6556+4651465

सुबह से ही राम भक्ति के भजन घरों से सुनाई दे रहे हैं। मंदिरों के साथ-साथ सरकारी कार्यालय भी सजे हुए हैं। लोग घरों में भी तैयारी में जुटे हैं। कई स्थानों पर सामूहिक मिष्ठान वितरण होगा, जिसको लेकर कारीगर सुबह से ही मिष्ठान बनाने में लगे हुए हैं।

654+65465220

बदायूं: शहर के आर्य समाज चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर सुबह से ही कीर्तन किया गया। साथ ही श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अयोध्या का लाइव प्रसारण दिखाया गया जाएगा।

5465465465465
भजन-कीर्तन करते भक्त

65465465465


बरेली: आज मंदिरों में सुंदर कांड, हनुमान चालीसा भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर शहर में तैयारियां जोरों पर है। शहर के  बाजार, लोगों के घर स्वागत के लिए सज कर तैयार हो गए है। पूरा शहर श्री राममय हो गया है।

479847654

जगह जगह लोग भंडारे की तैयारियों में लगे हैं। मंदिर भी सज कर तैयार हो गए। आज शहर के बड़े मंदिरों में अयोध्या में होने जा रही भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। जिसको लेकर वहां एलईडी लगाई जा रही हैं।

22 जनवरी से पूर्व सज गया शहर, मंदिर...+958+46545

5+64654

987465465110

864654654

+5+465465

+5+65+656

987465465110

+65+64654

+95+4654

+956465445545

त्रिवटीनाथ मंदिर में 108 घंटियों से गूंजेगा जय श्री राम
बरेली: अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में लिए 108 पीतल की घंटियाें और 108 पीतल की आरतियां मन्दिर सेवा समिति ने मंगाई हैं। त्रिवटीनाथ मंदिर में 108 घंटियों से जय श्री राम गूंजेगा।

+95646546