VIRAL VIDEO: बीन बजते ही नागिन की तरह नाचने लगे बुलडोजर, वीडियो देख रह जाएंगे हक्का-बक्का
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हम अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाते हैं। इन दिनों भी ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें बुलडोजर्स नागिन की धुन पर डांस कर रहीं हैं। ये सुनने के बाद आप भी काफी हैरान होंगे लेकिन वीडियो देखेंगे तब आपको पूरा माजरा समझ में आएगा।
Too Much 😂🤌 pic.twitter.com/JhtGRD5V6P
— Vikrant ~ विक्रांत (@vikrantkumar) January 16, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ बुलडोजर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं पास में खड़ा एक शख्स हाथ में बीन लिए हुए दिखाई दे रहा है। वह शख्स बीन बजाना शुरू करता है, और इसके बाद बुलडोजर डांस करने लगती हैं। ये वीडियो देखने के बाद आप भी काफी हैरान हो जाएंगे कि ऐसा आखिर कैसे हो सकता है। दरअसल अगर आप सोच रहे हैं बुलडोजर खुद से नाच रही है तो आप गलत हैं।
बल्कि इनके अंदर बैठे लोग इन्हें ऑपरेट कर रहे हैं और वीडियो को इस तरह बनाया गया है कि यह देखने वालों लगे कि उस शख्स के बीन बजाने के बाद यह बुलडोजर नागिन डांस कर रहे हैं। बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @vikrantkumar नाम के यूजर ने शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं एक यूजर में कमेंट करते हुए लिखा है 'मणी के स्थान पर मिट्टी और कंक्रीट बोल्डर गिरेंगे सपेरे महोदय के लिए।' वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है 'इन गुज्जू लोगों को दारु तो मिलती नहीं फिर ऐसी हरकत कैसे कर लेते हैं।'
ये भी पढे़ं- VIRAL VIDEO: बाघ के गले में चेन बांधकर घुमा रहा था बच्चा, कुछ देर में टाइगर को आया गुस्सा, आगे हुआ कुछ ऐसा...
