बरेली: रामलला प्राण प्रतिष्ठा...फरीदपुर के तिपैड़ा मंदिर पर हजारों राहगीरों ने चखा खिचड़ी प्रसाद
प्रसाद वितरण के दौरान राम भक्तों ने लगाए जयकारे
फरीदपुर, अमृत विचार। रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में एक विशाल खिचड़ी वितरण कार्यक्रम स्टेशन रोड स्थित तिपैड़ा मंदिर पर आयोजित किया गया।
खिचड़ी वितरण कार्यक्रम प्रेरणा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर ज्ञानेश कुमार शर्मा और राम भक्तों द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्रभु राम के पूजन-भोग से प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में रामभक्तों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
राम भक्तों ने राहगीरों, बाइक सवारों, ट्रक ड्राइवरों, मोटर कारों को रोक-रोक कर प्रसाद दिया, जिसे लोगों ने बड़ी श्रद्धा और विश्वास से ग्रहण किया। प्रसाद वितरण के दौरान राम भक्तों ने राम के गगन भेदी जयकारे भी लगाए।
इस दौरान एसएसकेवी इंटर कालेज की प्रधानाचार्या दीपा काला, सीएएस इंटर कालेज के प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा, भाजपा नेता अभिषेक प्रताप सिंह और शिक्षक आकाश बाजपेई ने राहगीरों को खिचड़ी बांटी।
प्रसाद वितरण में राजेश कुमार शर्मा, सुखपाल शर्मा, प्रभात शर्मा, अंशुल शर्मा, वैभव शर्मा, मोंटी, विवेक शर्मा, अमित सिंह आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम आयोजक गिरीश बाबू, दीपक सक्सेना, संजीव वाजपेई ने सभी राम भक्तों का आभार प्रकट किया।
ये भी पढ़ें- बरेली: हमारे राम आए हैं...मंदिरों में राम भजन का चलता रहा दौर, दुल्हन की तरह सजी नाथनगरी
