लखीमपुर-खीरी: दुर्घटना में अबोध बच्ची समेत दो की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

निघासन-खीरी, अमृत विचार। पलिया निघासन स्टेट हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी निघासन में भर्ती कराया गया जहां, हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने लखीमपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

निघासन थाना क्षेत्र के रकेहटी निवासी सुनील कुमार पत्नी कविता तथा दो माह की बच्ची परी के साथ बाइक से बल्लीपुर ससुराल जा रहे थे। पलिया निघासन स्टेट हाईवे पर बौधिया क्रेशर के पास सामने से मझगईं थाना क्षेत्र के छेदुई पतिया के रहने वाले शिवम 20 वर्ष पुत्र सम्बारी अपने चचेरे भाई हिमांशु के साथ बाइक पर पिरथीपुरवा चौराहे की तरफ जा रहे थे कि दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। 

आमने-सामने की टक्कर में शिवम की मौके पर मौत हो गई। कविता की गोद में दो माह की बच्ची परी थी जो टक्कर में छिटक कर दूर जा गिरी। जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बाईकों की टक्कर इतनी जोरदार थी की एक बाइक में आग लग गई जिसे राहगीरों ने मिट्टी डालकर बुझाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात की गंभीरता को देखते हुए सभी घायलों को निजी वाहन से सीएचसी निघासन भिजवाया। सुनील कुमार तथा हिमांशु तथा कविता की हालत गंभीर होने पर तीनों को लखीमपुर रेफर कर दिया।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: दुल्हन की तरह सजा शहर, श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हुई खास सजावट

 

संबंधित समाचार