बरेली: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा...बड़ा बाग हनुमान मंदिर में 51 किलो लड्डू का लगाया भोग
बरेली, अमृत विचार। हार्टमन रोड स्थित बड़ा बाग हनुमान मंदिर में सोमवार को रामलला के उत्सव विग्रह को पंचामृत से अभिषेक कराने के बाद 51 किलो के लड्डू का भोग लगाया गया साथ ही 56 भोग भी लगाया गया।
इस दौरान विशाल स्क्रीन पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण भक्तों ने देखा । मंदिर परिसर को दीपकों से सजाया गया। इसके पहले रामचरित मानस का पाठ किया गया। विधायक संजीव अग्रवाल, विजय कुमार, नारायण स्वरूप, नरेंद्र सेठी, नितिन गुप्ता, संजय अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, शशांक अग्रवाल आदि रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वजह से पुलिस रही अलर्ट, ड्रोन कैमरों से की निगरानी
