रुद्रपुर: खेड़ा बस्ती में मांस के टुकड़े... साजिश या इत्तेफाक! पुलिस कर रही जांच

रुद्रपुर, अमृत विचार। सोमवार की देर रात खेड़ा बस्ती में उस वक्त पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जब एक धार्मिक स्थल वाले मार्ग पर कुछ मांस के टुकड़े पड़े हुए मिले। सूचना मिलने पर रंपुरा पुलिस ने आनन-फानन में मांस को बरामद कर जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस साजिश या इत्तेफाक की दिशा में अपनी पड़ताल कर रही है। वहीं सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है।
बताते चलें कि 22 जनवरी को जहां राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धार्मिक आस्था उफान पर थी। वहीं अचानक सोमवार की रात रंपुरा पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड-17 स्थित एक धार्मिक स्थल मार्ग पर मांस के कुछ टुकड़े पड़े हुए हैं। सूचना मिलने ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए और पुलिस ने मौका मुआयना कर मांस के टुकड़ों को बरामद कर जांच के लिए भेज दिया। वहीं जब लोगों को इसकी भनक लगी तो मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी।
मगर स्थानीय लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते मामले को दबाने का प्रयास करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि मामले की पड़ताल होनी चाहिए। ताकि मामले का खुलासा हो सके। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। साथ ही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक पड़ताल में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कुत्ते मांस के टुकड़ों को खींचकर लाए होंगे। यदि किसी ने जानबूझकर शरारत की है। तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।