शाहजहांपुर: लोकसभा चुनाव में 23.22 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
प्रशासन ने 2481 मतदेय स्थलों पर किया अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन
शाहजहांपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव 2024 में 23 लाख 22 हजार 102 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। प्रशासन में मंगलवार को जिले के 2481 मत स्थलों पर अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन कर दिया। जिले में अब 22 लाख 18 हजार 224 से बढ़कर 23 लाख 22 हजार 102 मतदाता हो गए हैं। पुनरीक्षण से जिले में 103878 मतदाता बढ़े हैं। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। पुरुष मतदाताओं की संख्या में जहां 41655 की वृद्धि हुई है, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 62244 बढ़ी है। हालांकि तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या में 21 की कमी आई है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन मंगलवार को किया गया। जिले के सभी 2481 मतदेय स्थलों पर वोटर लिस्ट का प्रदर्शन हुआ। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2024 27 अक्टूबर,2023 को शुरू हुआ था।
जिसके तहत 12 जनवरी 2024 तक दावे व आपत्तियों का निस्तारण किया गया। सक्रिय राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष और प्रतिनिधियों के साथ लगातार बैठकें की गईं और सहयोग की अपील की गई। पुनरीक्षण अवधि में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए।
महाविद्यालयों और इंटर कालेजों में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और तहसील स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसके अलावा जनपद स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में शैक्षिक संस्थानों के प्राचार्यों व प्रधानाचार्यों के साथ बैठकें कर संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के पंजीकरण के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराए जाने के लिए जनपद के व्यापार मंडल, औद्योगिक संस्थानों आदि के साथ लगातार समीक्षा बैठकें की गईं।
दो लाख 33 हजार 798 दावे व आपत्तियों का निस्तारण
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में कुल 233798 दावे व आपत्तियों का निस्तारण किया गया। पुनरीक्षण अवधि में फोटो सिमिलर इंट्रीज के तहत 8397 मतदाताओं और डेमोग्राफिकल सिमिलर इंट्रीज के तहत 646 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे गए। आलेख्य प्रकाशन के समय 27 दिसंबर को जनपद में कुल 2218224 मतदाता निर्वाचक नामावली में पंजीकृत थे, जबकि अंतिम प्रकाशन 23 जनवरी 2024 में कुल 2322102 मतदाता निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हो चुके हैं। इस तरह देखें तो कुल 103878 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। जिसमें से पुरुष मतदाताओं में 41655 व महिला मतदाताओं में 62244 की वृद्धि हुई है। तृतीय लिंग के मतदाताओं में 21 मतदाताओं की कमी आई है।
दस लाख 75 हजार हुईं महिला मतदाता
पुनरीक्षण अवधि में युवा मतदाताओं व महिला मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी रही। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत में 27 अक्टूबर को जिले में 18-19 आयु वर्ग के मात्र 3023 मतदाता थे जो अब बढ़कर 51264 हो गए हैं। महिला मतदाता पुनरीक्षण के शुरू होते समय 1013494 थे, जो अब बढ़कर 1075738 हो गए हैं। इसी प्रकार जेंडर रेशियो पुनरीक्षण अवधि में 841 था, जो अब बढ़कर 863 हो गया है। ईपी रेशियो पुनरीक्षण के शुरुआत में 59.13 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 61.90 प्रतिशत हो गया है।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: अराजक तत्वों ने खंभों से उतारकर राम पताका का किया अपमान, बतलइया में आक्रोश
