शाहजहांपुर: अराजक तत्वों ने खंभों से उतारकर राम पताका का किया अपमान, बतलइया में आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

तिलहर, अमृत विचार। थाना मीरानपुर कटरा क्षेत्र के गांव बतलइयां में बिजली के खंभों पर लगी राम पताका को उतार कर अपमान किया गया। इसको लेकर मंगलवार को ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल से जुड़े तमाम कार्यकर्ता बतलइया पहुंच गए और मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। 

जानकारी मिलते ही कई थानों का पुलिस फोर्स पहुंच गया और एसडीएम अंजलि गंगवार, सीओ प्रयांक जैन, तहसीलदार जयप्रकाश यादव, नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी पहुंच गए। ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि धार्मिक झंडों के अपमान का वीडियो भी वायरल किया गया। इसमें संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाए। जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत किया। इस मामले में कटरा थाने में विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री सुरेश कुमार की तहरीर पर गांव के ही पांच लोगों को नामजद करते हुए 10-12 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई। 

बतलइया गांव दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के किनारे थाना मीरानपुर कटरा क्षेत्र में है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उत्साह में सनातन धर्म को मानने वाले लोगों ने प्रभु श्रीराम, हनुमान चित्र वाले भगवा झंड़ा लेकर बतलइया गांव में और आसपास इलाके में रैली निकाली थी और इसी के साथ ही लोगों ने अपने-अपने घरों की छतों पर और मंदिरों में भगवा झंडे लगाए थे। चूंकि गांव हाईवे किनारे है, इसलिए सनातनियों ने हाईवे से गांव के अंदर जाने वाले रास्ते में लगे बिजली के खंभों पर भी झंडे लगाए थे। शाम को लोगों ने घरों के बाहर दीपोत्सव मनाया। 

मंगलवार सुबह जब लोग सोकर उठे तो उन्हें खंभों से उताकर सड़क किनारे फेंके गए धार्मिक झंडे दिखाई दिए। कुछ झंडों में गंदगी लपेटकर डाली गई थी। धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ की बात सामने आते ही सनातन धर्म को मानने वाले गांव के तमाम लोग रोड किनारे ईट भट्ठा के पास इकट्ठा हो गए और आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। 

कुछ ही देर में आरएसएस के खंड सहाय प्रमुख आदर्श पटेल, प्रचारक विपिन कुमार, अखिलेश गंगवार, विश्व हिंदू परिषद के सह संयोजक पप्पू शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांव पहुंच गए। कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही सुबह करीब सात बजे कटरा, तिलहर को पुलिस फोर्स मौके पर रवाना कर दिया गया। 

कुछ ही देर में गांव छावनी में तब्दील हो गया और इसी के साथ ही एसडीएम अंजलि गंगवार, सीओ प्रयांक जैन, तहसीलदार जयप्रकाश यादव, नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत किया। इस मामले में कटरा थाने में विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री सुरेश कुमार ने तहरीर दी, जिसके आधार पर गांव के ही तज्जू, शहनवाज, इकबाल, अजमल, मोहम्म्द शहीद व 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। 

बतलइया गांव में हुई घटना को लेकर अब माहौल पूरी तरह से शांत है, तहरीर के आधार पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। किसी की धार्मिक आस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।-अंजलि गंगवार, एसडीएम

तहरीर के आधार पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों की तलाश की जा रही है।-प्रयांक जैन, सीओ तिलहर

ये भी पढे़ं- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: जय श्री राम के जयकारों से गूंजे शहर, लोगों ने किया भजन-कीर्तन... जमकर हुई आतिशबाजी

 

 

संबंधित समाचार