पीलीभीत: बच्चों की उपस्थिति हुई कम...शासन से आए पत्र के बाद निरीक्षण को दौड़े खंड शिक्षाधिकारी, शीतलहर का बताया असर
पीलीभीत, अमृत विचार। परिषदीय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र -छात्राओं की उपस्थिति कम होने पर शासन स्तर से नाराजगी जताई गई। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से आए पत्र के बाद बीएसए अमित कुमार सिंह ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए है। इसे लेकर कई जगह खंड शिक्षा अधिकारियों ने निरीक्षण भी शुरू कर दिए हैं।
जनपद में 1503 परिषदीय स्कूल हैं। दिसंबर 2023 में स्कूली बच्चों की उपस्थिति कम होने की सूचना मिलने के बाद महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने 17 जनवरी को बीएसए को एक पत्र भेजा। जिसमें उपस्थिति बढ़ाये जाने एवं शत प्रतिशत किए जाने के निर्देश दिए थे। जिसका संज्ञान लेते हुए बीएसए की ओर से समस्त खंड शिक्षाधिकारी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र को पत्र जारी किए गए हैं। इसमें महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पत्र का हवाला देते हुए छात्र -छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इसके लिए अभिभावकों से संपर्क करते हुए जागरुक करने पर जोर दिया है।
पूरनुपर के स्कूलों में कम मिली बच्चों की उपस्थिति
लंबी छुट्टी के बाद खुले स्कूलों का खंड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों की संख्या काफी कम मिली। हालांकि कुछ देर बाद ही ठंड का प्रकोप बढ़ने पर शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया। 31 दिसंबर 2023 से स्कूलों में शीतलहर की छुट्टी शुरू हुई थी। तब से लगातार स्कूल बंद चल रहे थे। करीब 22 दिन बाद स्कूल मंगलवार को स्कूल खुले। लेकिन बच्चों की संख्या काफी कम रही। खंड शिक्षा अधिकारी ने गांव मुजफ्फरनगर के उच्च और प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 114 बच्चों में महत्व 26 बच्चे उपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक में 114 में सिर्फ 15 बच्चे ही स्कूल पहुंचे। इसके अलावा उदयपुर खुर्द के प्राथमिक स्कूल में 183 में से मैच 31 बच्चे ही उपस्थित मिले।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: बाघिन के गले में हुआ जख्म तो किया इलाज, पहले पिया चिकन सूप, फिर उड़ाया पांच किलो मुर्गा
