कल मैं अतिथि बनकर था! लेकिन आज... फेस मास्क लगाकर राममंदिर पहुंचे अनुपम खेर का सोशल मीडिया पोस्ट हुआ वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या। अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद यानी मंगलवार को रामलला के दर्शन को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं, फिल्म अभिनेता अनुपम खेर भी रामलला के दर्शन के लिए मंगलवार सुबह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वीवीआईपी मेहमान नहीं, बल्कि आम आदमी की तरह राम मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर का एक वीडियो अपने एक्स (ट्विटर) पर डाला।

अपुपम खेर ने लिखा है कि कृपया अंत तक देखे: कल मैं आमंत्रित अतिथि बनकर राम मंदिर गया था! पर आज सबके साथ चुपचाप मंदिर जाने का मन किया। भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला कि हृदय गद गद हो उठा। लोगों का राम जी को देखने का उत्साह और भक्तिभाव देखते ही बन रहा था। जब मैं निकलने लगा तो एक भक्त हल्के से कान में बोला, “भैया जी मुंह ढकने से कुछ नहीं होगा! राम लल्ला ने पहचान लिया!” #जयश्रीराम..।

इससे पहले अनुपम खेर ने एक और वीडियो एक्स पर डाला था, जिसमें लिखा था कि मैंने अपने जीवन में बहुत ही भावुक दृश्य देखे हैं। कई मौकों पर मेरी आंखों में आंसू भी आएं हैं, लेकिन आज जब इंडियन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों ने प्रभु राम के मंदिर पर गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं तो मेरे आंसुओं का बांध टूट गया। शायद सालों की राम जी के प्रति भावनाएं पूरी तरह से उमड़ आईं। मैं वीडियो शूट करते वक्त रो भी रहा था और मुस्कुरा भी रहा था! दोनों भाव पूरी तरह से जागरूक थे! शायद यहीं राम जी का जादू है! जय श्री राम!

यह भी पढ़ें:-भाजपा ने खत्‍म किया राम मंदिर का मुद्दा, बोले अंसारी- अब भागवत की 'कलह खत्म करने' की बात पर हो अमल

 

संबंधित समाचार