पीलीभीत: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर हुई भव्य श्रीराम आरती, मुस्लिम व्यापारी भी हुए शामिल, दी शुभकामनाएं  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मोतीराम चौराहा पर सोमवार रात भव्य श्रीराम आरती पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। व्यापारी नेता अलाउददीन अंसारी समेत कई मुस्लिम व्यापारियों ने भी कौमी एकता का परिचय देते हुए आरती में प्रतिभाग कर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए शुभकामनाएं दीं।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के ज़िला महामंत्री शैली अग्रवाल की ओर से सर्राफ़ा बाजार में इस कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें संगठन के नगर महामंत्री अलाउददीन अंसारी को मुस्लिम व्यापारियों के साथ सादर आमंत्रित किया गया था। इस पर अलाउददीन अंसारी अपने मुस्लिम व्यापारी रेहान शम्सी,फ़राज़ शम्सी,सईद अहमद, ताहिर अली,मोइन खां, आरिफ़ अंसारी,अनवर शम्सी,शवाज़, मेराज,मखदूम अंसारी, नाज़िम शम्सी के साथ सम्मिलित हुए।  ज़िला महामंत्री ने सभी को श्रीराम का पटका पहनाकर स्वागत किया।  

व्यापारी नेता अलाउददीन अंसारी ने कहा कि भारत गंगा जमुना तहज़ीब वाला देश है।  हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। हम पहले व्यापारी हैं व्यापारी का कोई धर्म नहीं होता। कहा कि उनके पिता वरिष्ठ व्यापारी नेता हाजी निजामउद्दीन अंसारी ने उन्हें सीख दी है कि कौम पार्टी कोई भी हो पहले हम व्यापारी हैं।  एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: बच्चों की उपस्थिति हुई कम...शासन से आए पत्र के बाद निरीक्षण को दौड़े खंड शिक्षाधिकारी, शीतलहर का बताया असर 

संबंधित समाचार