बरेली से स्पेशल ट्रेन में 400 यात्री जाएंगे अयोध्या, डीआरएम ने जंक्शन पर देखी व्यवस्था
बरेली में दो मिनट है ट्रेन का ठहराव
बरेली, अमृत विचार। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है। अयोध्या जाने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन भी चला रहा है। इस ट्रेन में बरेली से चार सौ यात्री जाएंगे। यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए मंगलवार को डीआरएम राजकुमार सिंह ने बरेली जंक्शन पर निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के डीआरएम मंगलवार को स्पेशल ट्रेन से बरेली जंक्शन पहुंचे। आस्था एक्सप्रेस ट्रेनें यात्रियों को लेकर अयोध्या जा रही हैं। बरेली में भी एक ट्रेन 25 जनवरी को रात 9 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन से बरेली से चार सौ यात्री अयोध्या के लिए जाएंगे। ट्रेन के दो मिनट के ठहराव में यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने पाए इसके लिए डीआरएम राजकुमार सिंह ने व्यवस्था परखी।
उन्होंने स्टेशन के विभागीय अफसरों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्लेटफार्म और सरकुलेटिंग एरिया का भी निरीक्षण किया। स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दो घंटे के निरीक्षण में उन्होंने बुकिंग और पार्सल घर का भी निरीक्षण किया।
नरमू ने डीआरएम को बताईं समस्याएं
बरेली: नरमू के शाखा सचिव राजेश दूबे ने डीआरएम को स्टेशन व रेल कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन में कहा कि आन ड्यूटी रेल कर्मचारियों के लिए प्लेटफार्म पर शौचालय की व्यवस्था नहीं है। वेटिंग रूम को कांट्रेक्ट पर देने के बाद यह समस्या आई है। लोडिंग और अनलोडिंग में दो नंबर प्लेटफार्म पर सामान के रख-रखाव की समुचित व्यवस्था नहीं है। बारिश में यहां सामान भीगता है। रेल आवासों की मरम्मत कराने में इंजीनियरिंग विभाग कोताही बरत रहा है।
ये भी पढे़ं- बरेली: बजट मामला...विभागीय कमेटी की रिपोर्ट को भी जरूरी नहीं समझा
