संभल: छात्र छात्राओं ने रैलियां निकालकर जगाई मतदान की जगाई अलख
संभल, अमृत विचार। मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर संभल में बुधवार को इंटर कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने रैली निकाली। छात्र छात्राओं ने विभिन्न नारे लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
बुधवार को शंकर भूषण शरण जनता इंटर कॉलेज, हिन्द इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। छात्र छात्राएं हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चले। कई नारे लगाकर लोगों को मतदान का महत्व बताया और मतदान करने के प्रति जागरूक किया।
अस्पताल चौराहा, शंकर इंटर कॉलेज चौराहा, बरेली सराय, हल्लू सराय तिराहा से होकर रैली चौधरी सराय की तरफ बढ़ गई। शहर में दूसरे स्कूलों की तरफ से भी मतदाता जागरुकता रैलियां निकाली गई। छात्र-छात्राओं ने समझाया कि मतदान की ताकत से ही देश की दिशा व दशा बदली जा सकती है। इस दौरान एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी, प्रधानाचार्य नरेंद्र वर्तवाल, प्रधानाचार्य विनोद कुमार खन्ना आदि रहे।
ये भी पढ़ें:- संरा महासभा अध्यक्ष ने की भारत की प्रशंसा, कहा- 'खैर, मुझे इस बात की पूरी जानकारी है...'
